वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी 251 साल बाद एक बार फिर नया इतिहास रचने जा रही है. 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे. यह पल सभी के लिए काशी के एक नए इतिहास की तरह होगा. सभी को अब बस पीएम मोदी का इंतजार है. इस बीच आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक काशी विश्ननाथ मंदिर आम भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. शाम 4 बजे यानि पीएम के कार्यक्रम के बाद आम भक्त मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम-13 दिसंबर
● सुबह 9.20 बजे- प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट से
● सुबह 10.10 बजे से 10.40 तक- प्रधानमंत्री का वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन, स्वागत
● 10.45 से 11.15 तक-समय आरक्षित
● 11.40 बजे- आगमन, संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय हेलीपैड
इसे भी पढ़ेः Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: नया इतिहास रचने से चंद घड़ी दूर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी...
● दोपहर 12.00 बजे से 12.10 बजे तक दर्शन पूजन, काल भैरव मंदिर
● 1.00 बजे से 1.20 तक दर्शन पूजन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
● 1.25 से 2.25 तक श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम
● 2.30 से 3.50 तक मार्ग में विभिन्न भवनों का निरीक्षण/पूर्वाभ्यास कार द्वारा
● 3.50 बजे-प्रस्थान, रविदास पार्क से बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस कार द्वारा
● शाम 4 बजे से 5.30 तक समय आरक्षित- बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस
● 6.00 से 8.45 तक आरक्षित, (गंगा आरती एवं बैठक)- रविदास पार्क जेट्टी
● रात 9.10 बजे- आगमन, बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस, वाराणसी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप