वाराणसी: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पीएम मोदी ने बनारस के मोमोज और कॉफी स्टाल लगाने वाले अरविंद कुमार से बातचीत की. इस दौरान पीएम ने न सिर्फ मोमोज बनाने का तरीका जाना बल्कि उसको खाने की इच्छा भी जाहिर की. वहीं अरविंद ने उन्हें अपनी स्टॉल के मोमोज खिलाने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद की तारीफ भी की. बता दें कि स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है, जिसके तहत सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले गरीब लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है. वहीं मोदी ने एक दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के स्ट्रीट वेंडरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने को लेकर ट्वीट भी किया था.
अरविंद से सीख लें बड़े बिजनेसमैनः पीएम
दरसअल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से चर्चा और संवाद कर रहे थे. पीएम ने बनारस के अरविंद से बात की और अपने संबोधन में अरविंद के एक फैसले की जमकर तारीफ भी की. पीएम ने कहा कि अरविंद जिस तरह से कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने वालों को मुफ्त में एक मोमोज दिए जाने का काम कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं वो बड़े बिजनेसमैंस के लिए सीख है. पीएम ने कहा कि ये कठिन दौर है लेकिन जब कोरोना ने दुनिया पर हमला किया तब मेरे गरीब भाई-बहनों ने सरकार के प्रयासों से खुद को उबारा.
मोमोज खाने के लिए पीएम को किया आमंत्रित
बातचीत को दौरान पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोग बहुत मोमोज बहुत खा रहे हैं लेकिन जब मैं आता हूं तो मुझे कोई नहीं खिलाता. पीएम की इस इच्छा पर उनके संसदीय क्षेत्र में मोमोज और कॉफी स्टाल चलाने वाले अरविंद ने उनको अपने हाथों से मोमोज खिलाने की इच्छा जाहिर की. जिस पर पीएम ने सुरक्षा की वजह से इसको न पाने पर दुख जताया. तब अरविंद ने ये कहकर पीएम का दिल जीत लिया कि मैं सबरी की तरह खुद इसे जांच कर आपको खाने को दूंगा.