वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डीएम एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के नेतृत्व में गुरुवार को घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान डीएम और कमिश्नर ने हाथों में झाड़ू लेकर घाटों की सीढ़ियां साफ करते हुए कूड़ा और कचरा भी उठाया. अधिकारियों ने काशीवासियों से अपील किया कि अपने घाट को स्वच्छ रखें तभी काशी भव्य और सुंदर होगी.
डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि काशी में स्वच्छता अभियान का श्रमदान लगातार होता रहता है. स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष जोर रहता है. इसलिए जनता के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मिशन लाइफ के तहत आमजनमानस के जीवन में कैसे बदलाव लाया जा सकता है. इसी क्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. यह कार्यक्रम समय-समय पर होता रहेगा. इसके माध्यम से जनता के बीच जागरुकता आएगी. जिससे वह भी अपने घाट को स्वच्छ रखते हुए काशी को स्वच्छ रखेंगे.
वहीं, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि मिशन लाइफ के अंतर्गत यह कार्य शुरू किया गया है. शहर में पर्यावरण संबंधी जागरूकता लाने के लिए पुलिसकर्मियों को भी जोड़ना आवश्यक है. सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने मिलकर एक प्रयास किया है. अब वह आम जनता की समस्या व पर्यावरण संबंधी चैलेंजेस से रूबरू होकर अपना सहयोग देंगे.
बता दें कि गुरुवार की सुबह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट समेत अन्य घाटों पर जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिसकर्मी, एनडीआरएफ की टीम और नमामि गंगे की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. यहां घाटों की सीढ़ियां पर झाड़ू लगाने के साथ आमजनमानस को स्वच्छता अभियान से जुड़ने व घाटों व शहर को साफ व स्वच्छ रखने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें- कुम्भ से पहले श्रद्धालुओं को मिल सकती है रोप-वे की सौगात, डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी