ETV Bharat / state

23 दिसंबर को फिर बनारस आ सकते हैं पीएम मोदी, अमूल प्लांट सहित कर सकते हैं कई योजनाओं शिलान्यास और लोकार्पण - etv bharat news

2022 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उत्तर प्रदेश समेत पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में अपने मौजूदगी दर्ज कराते हुए बीजेपी को बड़ा फायदा दिलाने की प्लानिंग कर ली है. शायद यही वजह है कि हाल ही में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए 13 और 14 दिसंबर को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी एक बार फिर से वो भी महज 8 दिन बाद बनारस आने वाले हैं.

अमूल प्लांट सहित कर सकते हैं कई योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास
अमूल प्लांट सहित कर सकते हैं कई योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:53 AM IST

वाराणसी: 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से वाराणसी का दौरा प्रस्तावित हो रहा है. सोर्सेज के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से गुरुवार की रात पीएम मोदी के 23 सितंबर को वाराणसी आगमन को लेकर टेंटेटिव प्लान भेजा गया है. जिसमें पीएम मोदी फूलपुर के करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास करने के साथ ही बनारस को पंद्रह सौ करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देने के अलावा किसानों से संवाद भी करेंगे.

लंबे वक्त से पेंडिंग है प्रोजेक्ट

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करखियांव में लंबे वक्त से प्रस्तावित चल रहे बनारस दुग्ध उद्योग के अंतर्गत अमूल प्लांट का शिलान्यास करने जा रहे हैं. यह प्रोजेक्ट काफी लंबे वक्त से जमीन न मिलने की वजह से पेंडिंग पड़ा था, लेकिन अब यूपी सरकार के प्रयासों से जमीन उपलब्ध होने के बाद अब अमूल इंडिया की तरफ से यहां पर बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है. जिससे न सिर्फ दूध की कमी पूर्वांचल में पूरी हो सकेगी बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

अमूल प्लांट सहित कर सकते हैं कई योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास
अमूल प्लांट सहित कर सकते हैं कई योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास
एसपीजी करेगी फाइनल
यहां पर शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हाल ही में प्राकृतिक खेती को लेकर शुरू किए गए संवाद के तहत पीएम मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में कई बड़े कृषि वैज्ञानिकों की भी मौजूदगी रहेगी. लगभग 2 घंटे का प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है. जिसको दृष्टिगत रखते हुए एसपीजी की टीम 19 दिसंबर को वाराणसी आ सकती है. कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने के बाद फाइनल प्लान तैयार किया जाएगा.



यह भी पढ़ें- दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?


देंगे करोड़ों की सौगात

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में वाराणसी में पूरी हो चुकी लगभग 1500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी उनके हाथों कराने की तैयारी है. पीएम यहां पर किसानों से संवाद से पहले जनसभा को संबोधित करेंगे और यहां खिड़किया घाट, दशाश्वमेध प्लाजा, बेनियाबाग पार्किंग सहित दो दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित 19 मंजिला एकीकृत भवन, नए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस और रोपवे का भी शिलान्यास कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से वाराणसी का दौरा प्रस्तावित हो रहा है. सोर्सेज के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से गुरुवार की रात पीएम मोदी के 23 सितंबर को वाराणसी आगमन को लेकर टेंटेटिव प्लान भेजा गया है. जिसमें पीएम मोदी फूलपुर के करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास करने के साथ ही बनारस को पंद्रह सौ करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देने के अलावा किसानों से संवाद भी करेंगे.

लंबे वक्त से पेंडिंग है प्रोजेक्ट

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करखियांव में लंबे वक्त से प्रस्तावित चल रहे बनारस दुग्ध उद्योग के अंतर्गत अमूल प्लांट का शिलान्यास करने जा रहे हैं. यह प्रोजेक्ट काफी लंबे वक्त से जमीन न मिलने की वजह से पेंडिंग पड़ा था, लेकिन अब यूपी सरकार के प्रयासों से जमीन उपलब्ध होने के बाद अब अमूल इंडिया की तरफ से यहां पर बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है. जिससे न सिर्फ दूध की कमी पूर्वांचल में पूरी हो सकेगी बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

अमूल प्लांट सहित कर सकते हैं कई योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास
अमूल प्लांट सहित कर सकते हैं कई योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास
एसपीजी करेगी फाइनल
यहां पर शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हाल ही में प्राकृतिक खेती को लेकर शुरू किए गए संवाद के तहत पीएम मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में कई बड़े कृषि वैज्ञानिकों की भी मौजूदगी रहेगी. लगभग 2 घंटे का प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है. जिसको दृष्टिगत रखते हुए एसपीजी की टीम 19 दिसंबर को वाराणसी आ सकती है. कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने के बाद फाइनल प्लान तैयार किया जाएगा.



यह भी पढ़ें- दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?


देंगे करोड़ों की सौगात

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में वाराणसी में पूरी हो चुकी लगभग 1500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण भी उनके हाथों कराने की तैयारी है. पीएम यहां पर किसानों से संवाद से पहले जनसभा को संबोधित करेंगे और यहां खिड़किया घाट, दशाश्वमेध प्लाजा, बेनियाबाग पार्किंग सहित दो दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित 19 मंजिला एकीकृत भवन, नए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस और रोपवे का भी शिलान्यास कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.