वाराणसी: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग तीन जिलों में उन वेंडर्स से बातचीत की, जिन्होंने लॉकडाउन के बाद 'स्वनिधि योजना' का लाभ लेकर अपनी जिंदगी को बदलने का काम किया है. इस दौरान आगरा, वाराणसी और लखनऊ के तीन वेंडर्स से बातचीत की गई. प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुर्गाकुंड इलाके में मोमोज और कॉफी स्टॉल लगाने वाले अरविंद मौर्या से हुई. अरविंद से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री काफी आत्मीयता से बातचीत करते दिखाई दिए. सबसे बड़ी बात यह है कि अरविंद की तरफ से बताई गई बातों से प्रधानमंत्री न सिर्फ खुश हुए, बल्कि अरविंद के किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए अपने संवाद में भी अरविंद का नाम लेकर उसकी जमकर तारीफ की.
प्रधानमंत्री ने इसलिए की अरविंद की तारीफ
वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके में बनाए गए वेंडर स्ट्रीट जोन में मोमोज और कॉफी टी स्टॉल लगाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले अरविंद ने अपना अनुभव प्रधानमंत्री के साथ साझा किया. कोरोना काल में अरविंद की तरफ से किए जा रहे प्रयासों और कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए उनके यूनिक तरीके को प्रधानमंत्री ने जमकर सराहा.
नियमों के पालन करने पर देते हैं मुफ्त मोमोज
दरअसल प्रधानमंत्री ने अरविंद के उस काम की तारीफ की जिसके प्रयास के फलस्वरूप अरविंद कोविड-19 वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर आने वाले लोगों को अपनी तरफ से एक मोमोज मुफ्त देने की बात की है. अरविंद की इस बात को सुनकर प्रधानमंत्री बेहद खुश हुए और अपने संवाद में उन्होंने अरविंद के इस प्रयास की तारीफ करते हुए बड़े व्यापारियों को इससे सीख लेने की बात भी कही.
अरविंद ने पीएम को ऑफर किया मोमोज
प्रधानमंत्री के साथ संवाद के बाद अरविंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह मेरे लिए बेहद सुखद क्षण है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री से इस तरह के संवाद करके मैं बेहद खुश हूं. उन्होंने कहा कि 'स्वनिधि योजना' ने मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी को बदलने का काम किया है. जब कोरोना की वजह से पूरे परिवार के हालात खराब थे, तब इस लोन को लेकर मैंने नई शुरुआत की और अपने प्रयासों के साथ डिजिटल पेमेंट और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई के साथ काउंटर को खोला. लोगों को नियमों का पालन करने पर अपनी तरफ से एक मोमोज फ्री में दिया और अभी भी दे रहा हूं. यह बात मैंने पीएम मोदी को बताई तो वह बेहद खुश हुए. अरविंद ने पीएम मोदी को अपनी दुकान के मोमोज खाने के लिए आमंत्रित किया लेकिन पीएम ने सुरक्षा कारणों के चलते असमर्थता दिखाई.
विश्वास है बदलेगी जिंदगीः अरविंद
अरविंद ने कहा कि जैसे शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे, वैसे ही मैं खुद मोमोज चेक करके आपको खाने को दूंगा. इसे सुनकर प्रधानमंत्री बेहद खुश भी हुए. अचानक से लाइमलाइट में आए अरविंद की जिंदगी आगे बदलेगी, उन्हें पूरा विश्वास है. वह इस बात से पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि प्रधानमंत्री से संवाद के बाद इस छोटे से काउंटर से उस स्तर पर पहुंचेंगे.