वाराणसी : पीएम मोदी ने गुरुवार को वाराणसी को लगभग 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इन योजनाओं में एक अहम योजना दादी पोता 'थीम पार्क' भी शाामिल है. लगभग 5 करोड़ की लागत से बने इस थीम पार्क में अनाथ बच्चों, वृद्ध, विधवा, बेसहारा महिलाओं को रहने का स्थान मिलेगा.
दो मंजिला बिल्डिंग में खोले गए दुर्गाकुंड वृद्धा आश्रम का नाम दादी पोता 'थीम पार्क' रखा गया है. इस बिल्डिंग में 5 साल तक के अनाथ बच्चों और वृद्ध महिलाओं के लिए आश्रय गृह के रूप में संचालित होगी. दुर्गाकुंड स्थित थीम पार्क जो राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला तथा शिशु गृह को आज पीएम मोदी ने काशी को सौंप दिया. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने इस इस थीम पार्क का उद्घाटन भी कर दिया, लेकिन बिल्डिंग पर लगे बोर्ड में थीम पार्क का नाम गलत लिखा था.
थीम पार्क के उद्घाटने से पूर्व कई अधिकारी थीम पार्क का निरीक्षण करके चले गए, लेकिन बोर्ड पर लिखे गलत नाम की भनक किसी को नहीं लगी. मुख्य बिल्डिंग के दीवार पर लिखा गया "बृद्ध एवं अशक्त महिला तथा शिशु ग्रह" जहां पर बृद्ध के स्थान पर वृद्ध लिखा होना चाहिए था. बता दें कि दादी पोता थीम पार्क की इस बिल्डिंग को उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन ने तैयार किया है. इस थीम पार्क में खाने-पीने के इंतजाम के साथ लिफ्ट, खेलकूद, लाइब्रेरी आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी गईं हैं.