वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में जंगमबाडी मठ मे 15 जनवरी से 21 फरवरी के बीच श्री जगद्गुरु गुरुकुल छता महोत्सव और वीरशैव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. 16 फरवरी को कार्यक्रम में वाराणसी के सांसद और पीएम मोदी शामिल होंगे. यहां सिद्धांतशिरोमणि ग्रंथ का लोकार्पण करेंगे. इस ग्रंथ का 19 भाषाओं में अनुवाद किया गया है. इससे जुड़े एक मोबाइल ऐप का भी लांच करेंगे.
कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 18 जनवरी को रहेंगे. जबकि रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी 16 जनवरी को इस महाकुंभ में शामिल होंगे. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी 16 फरवरी को यहां मौजूद रहेंगे. वहीं, इस महाकुंभ में दिल्ली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उड़ीसा तमिलनाडु कई जगहों से भक्त शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: अयोध्या: 10 लाख पर्चे बांटकर श्रीराम मंदिर का संघर्ष बताएगी विश्व हिंदू परिषद
श्री जगद्गुरु डॉ चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी ने बताया आज से 100 वर्ष पहले ज्ञान सिंहासन पीठाधीश्वर 1008 शिवलिंग शिवाचार्य महास्वामी जी ने जगतगुरु विश्राराध्यम गुरुकुलम के यहां स्थापना की थी. उसी समय से यहां पहली बार वीरशैव महाकुंभ का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण दिया गया है.