ETV Bharat / state

छल से नहीं गंगाजल जैसी पवित्र नियत से किया कामः पीएम मोदी - पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजा तालाब स्थित खजूरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने सरकार बनने के बाद अभूतपूर्व काम किया है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 10:53 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजा तालाब स्थित खजूरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देव दीपावली और गुरु नानक जयंती पर काशी के लोगों को एक और उपहार मिल रहा है. इसका लाभ प्रयागराज के लोगों को भी होगा. उन्होंने कहा कि हडिया से राजा तालाब तक 70 किलोमीटर की यात्रा 6 लेन बन जाने से सरल हो जाएगी. इस मार्ग के चौड़ीकरण से कांवड़ियों के आने-जाने के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा. यहां पर जो विकास का काम हुआ है, वह अब दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसके पूरा होने से अन्य जनपदों से आने जाने वालों को भी लाभ होगा.

गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. उत्तर प्रदेश में 5 मेगा प्रोजेक्ट पर एक साथ काम चल रहा है. इसमें बुंदेलखंड, पूर्वांचल सहित अन्य क्षेत्रों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 10 से अधिक एयरपोर्ट पर प्रभावी रूप से काम चल रहा है. वाराणसी, प्रयागराज, कुशीनगर और नोएडा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर पर जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उनकी टीम के द्वारा सरकार बनने के बाद अभूतपूर्व काम किया गया है. वाराणसी इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में तैयार हुआ है. इसका लाभ आसपास के लोगों को मिलेगा. पीएम ने कहा कि जब किसी प्रदेश में आधुनिकता का काम होता है, तो उस क्षेत्र में किसानों को भी लाभ मिलता है. किसान रेल की शुरुआत की गई है, जिससे किसानों को नए बाजार मिल रहे हैं. बड़े शहरों तक पहुंच बढ़ रही है और उसकी आय में भी वृद्धि हो रही है.

हर मामले में बदल रहा बनारस
प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी में किसानों के माल को विदेशों में निर्यात किया जा रहा है. यहां का लंगड़ा आम विदेशों में निर्यात हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार यहां की ताजा सब्जियां हवाई मार्ग से विदेशों में पहुंच रही हैं. चंदौली जनपद में 2 वर्ष पूर्व 500 किलोग्राम काला धान का बीज दिया गया था, जिसके के लिए मार्केट तैयार किया गया. उन्होंने कहा कि काला चावल 300 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि काला धान/चावल के लिए अब ब्रिटेन का बाजार भी मिल गया है. यह चावल ब्रिटेन में 850 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. पीएम ने कहा कि चंदौली में 1000 किसान परिवार काला धान की खेती कर रहे हैं. छोटे किसानों को संगठित कर उनकी ताकत और उनकी आय को बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है.

सरकार ने दिया किसानों को लाभ
फसल बीमा की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे किसानों को काफी लाभ मिला है. एक लाख करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाया गया है. किसानों के लिए किसान पेंशन योजना बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन किसान परिवार को अभी भी कुछ आशंकाएं हैं, सरकार उनका जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि 6 साल में यूरिया की कमी नहीं होने दी गई है. प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आज जिन किसानों को कृषि सुधारों पर कुछ आशंकाएं हैं, वह भविष्य में इन कृषि सुधारों का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाएंगे. आशंकाओं के आधार पर भ्रम फैलाने वालों की सच्चाई लगातार देश में सामने आ रही है. पीएम ने कहा कि अब छल से नहीं गंगाजल जैसी पवित्र नियत के साथ काम किया जा रहा है. देश के 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद दी जा रही है. अब तक 1 लाख करोड़ रुपए किसानों तक पहुंच भी चुका है.

किसानों पर खुल कर रखी अपनी बात
पीएम ने कहा कि 2014 के पहले के गेहूं खरीद पर डेढ़ लाख करोड़ रुपये के आसपास ही किसानों को मिला. वहीं 5 सालों में 3 लाख करोड़ रुपये गेहूं किसानों को मिल चुका है. 5 सालों में 5 लाख करोड़ रुपये धान की एमएसपी के रूप में किसानों तक पहुंचाया गया. सिर्फ दाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 5 सालों में लगभग 49 हजार करोड़ रुपये की दालें खरीदी गईं. पीएम ने कहा कि हमने वादा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश में अनुकूल लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देंगे. यह वादा सिर्फ कागजों पर ही नहीं किया, बल्कि किसानों के खाते तक पहुंचाया गया. पीएम ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी नहीं होने से किसानों को पर्याप्त यूरिया दी गई. यहां तक लॉकडाउन तक में जब हर गतिविधि बंद थी तब भी दिक्कत नहीं आने दी.

किसानों के लिए घोषित किए कर्जमाफी पैकेज
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के नाम पर बड़े-बड़े कर्जमाफी के पैकेज घोषित किए जाते थे, लेकिन छोटे एवं सामान्य किसानों तक नहीं पहुंचता था. नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प भी मिले हैं और इससे कानूनी संरक्षण भी मिला है. भारत के कृषि उत्पाद दुनिया में मशहूर हैं. वाराणसी में पोरेशेबल कार्गो सेंटर बनने से अब फल सब्जियों को स्टोर करने एवं रखने और उन्हें आसानी से बेचने की बहुत बड़ी सुविधा मिली है. स्टोरेज कैपेसिटी के कारण यहां के किसानों की उपज बड़ी मात्रा में निर्यात हो रही है.

काशी में खर्च हो रहे अट्ठारह हजार करोड़ रुपये
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में 135 करोड़ जनसंख्या को सुरक्षित रखना, उनकी जरूरत के अनुरूप सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. उन्होंने कहा कि काशी के बारे में प्रधानमंत्री हर पल जानकारी लेते थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में काशी में 18,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास हो चुका है.

काशी रच रही नए कीर्तिमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रदेश में प्रतिदिन 2 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बना है. गरीब कल्याण निधि में 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये से तथा आत्मनिर्भर भारत हेतु 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से कोरोना प्रभावित हर वर्ग को सहायता मिली है. काशी में विकास के कीर्तिमान बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ क्रियान्वित कर रही है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजा तालाब स्थित खजूरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देव दीपावली और गुरु नानक जयंती पर काशी के लोगों को एक और उपहार मिल रहा है. इसका लाभ प्रयागराज के लोगों को भी होगा. उन्होंने कहा कि हडिया से राजा तालाब तक 70 किलोमीटर की यात्रा 6 लेन बन जाने से सरल हो जाएगी. इस मार्ग के चौड़ीकरण से कांवड़ियों के आने-जाने के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा. यहां पर जो विकास का काम हुआ है, वह अब दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसके पूरा होने से अन्य जनपदों से आने जाने वालों को भी लाभ होगा.

गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. उत्तर प्रदेश में 5 मेगा प्रोजेक्ट पर एक साथ काम चल रहा है. इसमें बुंदेलखंड, पूर्वांचल सहित अन्य क्षेत्रों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 10 से अधिक एयरपोर्ट पर प्रभावी रूप से काम चल रहा है. वाराणसी, प्रयागराज, कुशीनगर और नोएडा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर पर जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उनकी टीम के द्वारा सरकार बनने के बाद अभूतपूर्व काम किया गया है. वाराणसी इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में तैयार हुआ है. इसका लाभ आसपास के लोगों को मिलेगा. पीएम ने कहा कि जब किसी प्रदेश में आधुनिकता का काम होता है, तो उस क्षेत्र में किसानों को भी लाभ मिलता है. किसान रेल की शुरुआत की गई है, जिससे किसानों को नए बाजार मिल रहे हैं. बड़े शहरों तक पहुंच बढ़ रही है और उसकी आय में भी वृद्धि हो रही है.

हर मामले में बदल रहा बनारस
प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी में किसानों के माल को विदेशों में निर्यात किया जा रहा है. यहां का लंगड़ा आम विदेशों में निर्यात हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार यहां की ताजा सब्जियां हवाई मार्ग से विदेशों में पहुंच रही हैं. चंदौली जनपद में 2 वर्ष पूर्व 500 किलोग्राम काला धान का बीज दिया गया था, जिसके के लिए मार्केट तैयार किया गया. उन्होंने कहा कि काला चावल 300 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि काला धान/चावल के लिए अब ब्रिटेन का बाजार भी मिल गया है. यह चावल ब्रिटेन में 850 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. पीएम ने कहा कि चंदौली में 1000 किसान परिवार काला धान की खेती कर रहे हैं. छोटे किसानों को संगठित कर उनकी ताकत और उनकी आय को बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है.

सरकार ने दिया किसानों को लाभ
फसल बीमा की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे किसानों को काफी लाभ मिला है. एक लाख करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाया गया है. किसानों के लिए किसान पेंशन योजना बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन किसान परिवार को अभी भी कुछ आशंकाएं हैं, सरकार उनका जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि 6 साल में यूरिया की कमी नहीं होने दी गई है. प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आज जिन किसानों को कृषि सुधारों पर कुछ आशंकाएं हैं, वह भविष्य में इन कृषि सुधारों का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाएंगे. आशंकाओं के आधार पर भ्रम फैलाने वालों की सच्चाई लगातार देश में सामने आ रही है. पीएम ने कहा कि अब छल से नहीं गंगाजल जैसी पवित्र नियत के साथ काम किया जा रहा है. देश के 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद दी जा रही है. अब तक 1 लाख करोड़ रुपए किसानों तक पहुंच भी चुका है.

किसानों पर खुल कर रखी अपनी बात
पीएम ने कहा कि 2014 के पहले के गेहूं खरीद पर डेढ़ लाख करोड़ रुपये के आसपास ही किसानों को मिला. वहीं 5 सालों में 3 लाख करोड़ रुपये गेहूं किसानों को मिल चुका है. 5 सालों में 5 लाख करोड़ रुपये धान की एमएसपी के रूप में किसानों तक पहुंचाया गया. सिर्फ दाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 5 सालों में लगभग 49 हजार करोड़ रुपये की दालें खरीदी गईं. पीएम ने कहा कि हमने वादा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश में अनुकूल लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देंगे. यह वादा सिर्फ कागजों पर ही नहीं किया, बल्कि किसानों के खाते तक पहुंचाया गया. पीएम ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी नहीं होने से किसानों को पर्याप्त यूरिया दी गई. यहां तक लॉकडाउन तक में जब हर गतिविधि बंद थी तब भी दिक्कत नहीं आने दी.

किसानों के लिए घोषित किए कर्जमाफी पैकेज
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के नाम पर बड़े-बड़े कर्जमाफी के पैकेज घोषित किए जाते थे, लेकिन छोटे एवं सामान्य किसानों तक नहीं पहुंचता था. नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प भी मिले हैं और इससे कानूनी संरक्षण भी मिला है. भारत के कृषि उत्पाद दुनिया में मशहूर हैं. वाराणसी में पोरेशेबल कार्गो सेंटर बनने से अब फल सब्जियों को स्टोर करने एवं रखने और उन्हें आसानी से बेचने की बहुत बड़ी सुविधा मिली है. स्टोरेज कैपेसिटी के कारण यहां के किसानों की उपज बड़ी मात्रा में निर्यात हो रही है.

काशी में खर्च हो रहे अट्ठारह हजार करोड़ रुपये
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में 135 करोड़ जनसंख्या को सुरक्षित रखना, उनकी जरूरत के अनुरूप सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. उन्होंने कहा कि काशी के बारे में प्रधानमंत्री हर पल जानकारी लेते थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में काशी में 18,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास हो चुका है.

काशी रच रही नए कीर्तिमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रदेश में प्रतिदिन 2 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बना है. गरीब कल्याण निधि में 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये से तथा आत्मनिर्भर भारत हेतु 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से कोरोना प्रभावित हर वर्ग को सहायता मिली है. काशी में विकास के कीर्तिमान बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ क्रियान्वित कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.