वाराणसीः धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक पुलिसकर्मी अपना जूता सड़क किनारे माला बेच रही महिला के सामान पर रखता दिख रहा है. घटना शिवरात्री की बताई जा रही है.
गौदोलिया की घटना
महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में वाराणसी के गौदोलिया क्षेत्र में काफी भीड़ होती है. इसी क्षेत्र के एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर दिख रही तस्वीर में इस क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी रोड किनारे माला बेच रही महिला के सामान पर अपना जूता (बूट) रखता हुआ दिख रहा है. वायरल फोटो वाराणसी के गौदोलिया स्थित दूध सट्टी के समीप का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः ससुराल से लापता हुई बेटी, मां-बाप ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप
एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
इस वायरल फोटो को वाराणसी के डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सिपाही को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं. आरोपी सुधीर कुमार नामक आरक्षी दशाश्वमेध थाने में तैनात है.
ये बोले CO दशाश्वमेध
CO दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में मत्था टेकने के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ी है. रास्ते में कुछ दुकानें फुटपाथ पर लगी थीं. उसी को हटाने आरक्षी सुधीर कुमार पहुंचा था. तस्वीर में माला बेचने वाली महिला के सामान को जूते से हटाता हुआ दिखाई पड़ रहा था. SSP ने जांच के आदेश दिए हैं. आरक्षी दशाश्वमेध थाना प्रभारी का गनर भी था.