वाराणसी : जिले को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आयुक्त सभागार में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक की गई. बैठक में 31 मार्च के बाद से जिले में पेट्रोल से संचालित सभी ऑटो पर प्रतिबंध लगा दिया गया. 31 मार्च के बाद से शहर में सिर्फ सीएनजी ऑटो ही संचालित होंगे. ऐसे में सीएनजी से चलने वाले ऑटो प्रदूषण पर नियंत्रण करने में सहायक होंगे.
अधिकारियों ने लिया निर्णय
गुरुवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने संभागीय परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की. इनमें गेल इंडिया और आरटीओ के अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में दीपक अग्रवाल ने परिवहन की 50 बसों के साथ शहरभर में संचालित सभी विद्यालयों और प्रतिष्ठानों के वाहनों को भी सीएनजी में भी परिवर्तित करने के निर्देश दिए.
वाराणसी और गाजीपुर का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पेट्रोल से सस्ता है सीएनजी ईंधन
बात दें कि पेट्रोल की कीमत सीएनजी की अपेक्षा कहीं अधिक है. फिलहाल शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. वहीं सीएनजी मात्र 57.50 रुपये प्रति किलोग्राम है. बात करें अगर खपत की तो शहर में लगभग 30 हजार किलोग्राम प्रतिदिन सीएनजी की खपत होती है, इसके लिए शहरभर में 10 से अधिक सीएनजी स्टेशन उपलब्ध है.