लखनऊ : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय पर सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने धरना दिया. ये अभ्यर्थी तीन वर्ष पहले हुई रेडियो ऑपरेटर भर्ती का परिणाम न घोषित होने पर नाराज थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि, इस भर्ती का जनवरी 2022 में विज्ञापन जारी हुआ था और परीक्षा होने के बाद भी अब तक परिणाम घोषित नहीं किया जा सका.
विधानसभा मार्ग स्थित यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे. इस दौरान धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि, 'हम लोग 4 नवंबर 2024 को परिणाम ना घोषित होने पर प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन बोर्ड ने हमें आश्वासन दिया था कि, दो माह में इस प्रक्रिया को पूरी कर देंगे. अब तक इस मामले में कुछ भी नहीं हो सका है. अब हम लगभग पांचवीं बार धरना प्रदर्शन करने बोर्ड ऑफिस पहुंचे हैं.' एक अभ्यर्थी ने कहा कि 'हमें आश्वासन दिया गया था कि दो महीने के भीतर कुछ सकारात्मक परिणाम मिलेगा, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों ने कहा कि, यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वो आगे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने रेडियो ऑपरेटर के 2430 पदों पर भर्ती निकाली थी. इन पदों के लिए 5 लाख 39 हजार 841 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसके लिए 400 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करवाएगी. इसको लेकर अभ्यर्थी का कहना है कि 'यदि परिणाम देर से जारी होगा तो शारीरिक दक्षता की परीक्षा में अभ्यार्थियों को मुश्किलें होंगी.'