वाराणसी: 14 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए काशी के युवाओं ने एक अनूठी पहल शुरू की है. काशी के युवा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि ऐसे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अगर एक व्यक्ति भी सड़क के नियम को मानता है और नियमत: अपने वाहन को चलाता है तो उससे एक व्यक्ति की भी जान बच सकती है.
नुक्कड़ नाटक कर लोगों को कर रहे जागरूक
- युवा ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं.
- लोगों से यातायात नियमों को पालन करने की अपील कर रहे हैं.
- राज्य और केंद्र सरकार ने यातायात जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम भी किए हैं.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसीः खरीदार नहीं कर रहे खर्च, कालीन निर्यातक परेशान
- इससे लोगों में जागरूकता आई है और लोगों ने हेलमेट का उपयोग करना शुरू भी कर दिया है.
- इसको और आगे ले जाने के लिए घूम-घूम कर नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं.
नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ढेरों ऐसे चालान काटे गए हैं, जो लोगों को नामंजूर थे तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका कहना यह था कि इस तरीके के कड़े कानून आ जाने के बाद सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी और लोग सुरक्षित गाड़ी चलाने पर मजबूर होंगे. यही नहीं लोगों का यह भी कहना है कि इससे भी कड़े कानून आने चाहिए, ताकि लोग हर उस सड़क नियम का पालन करें जो सरकार की ओर से बनाए गए हैं.