ETV Bharat / state

वाराणसी: युवाओं में दिखा चंद्रयान-2 का जोश, वैज्ञानिकों को कुछ यूं दे रहे हैं बधाई - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी काशी में चंद्रयान-2 को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखा. युवाओं ने अलग-अलग तरीखे से अपनी खुशी का इजहार किया.

चंद्रयान का हुआ सफल प्रक्षेपण.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 4:18 PM IST

वाराणसी: सावन के पहले सोमवार को मुस्लिम युवक साजिद इकबाल ने कावड़ियों के लिए फुट मसाज, हेड मसाज और हाथों का मसाज मुफ्त में अपनी टीम के साथ कर रहे हैं. वहीं कुछ युवा यहां चंद्रयान-2 को लांच करने वाले जीएसएलवी मार्क थ्री को हेयर कट में बनवा रहे हैं. उनका मानना है कि भारत की यह बड़ी उपलब्धि है.

काशी के युवाओं में दिखा चंद्रयान-2 का जोश.

काशी में दिखा चंद्रयान-2 का क्रेज-

  • काशी में युवतियों ने चेहरे पर चंद्रयान 2 का टैटू बनवाया है.
  • साजिद इकबाल के पास कांवड़िये निशुल्क सेवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
  • कुछ युवा कांवड़िये ऐसे हैं, जो भारत के रॉकेट जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर बनवाने की डिमांड की थी.
  • साजिद के टीम के अवनीश ने जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर कांवड़ियों के सिर पर बनाई.
  • अविनाश ने बताया कि कटिंग से इसको उकेरना कठिन था, लेकिन हमें गर्व है कि साइंस में भारत ने नया इतिहास रच दिया.
  • वहीं अपने हेयर पर रॉकेट बनवाने वाले कांवड़िया गुलशन शर्मा काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे थे.

वाराणसी: सावन के पहले सोमवार को मुस्लिम युवक साजिद इकबाल ने कावड़ियों के लिए फुट मसाज, हेड मसाज और हाथों का मसाज मुफ्त में अपनी टीम के साथ कर रहे हैं. वहीं कुछ युवा यहां चंद्रयान-2 को लांच करने वाले जीएसएलवी मार्क थ्री को हेयर कट में बनवा रहे हैं. उनका मानना है कि भारत की यह बड़ी उपलब्धि है.

काशी के युवाओं में दिखा चंद्रयान-2 का जोश.

काशी में दिखा चंद्रयान-2 का क्रेज-

  • काशी में युवतियों ने चेहरे पर चंद्रयान 2 का टैटू बनवाया है.
  • साजिद इकबाल के पास कांवड़िये निशुल्क सेवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
  • कुछ युवा कांवड़िये ऐसे हैं, जो भारत के रॉकेट जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर बनवाने की डिमांड की थी.
  • साजिद के टीम के अवनीश ने जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर कांवड़ियों के सिर पर बनाई.
  • अविनाश ने बताया कि कटिंग से इसको उकेरना कठिन था, लेकिन हमें गर्व है कि साइंस में भारत ने नया इतिहास रच दिया.
  • वहीं अपने हेयर पर रॉकेट बनवाने वाले कांवड़िया गुलशन शर्मा काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे थे.
Intro:Anchor :-- धर्म की नगरी वाराणासी में सावन के पहले सोमवार को मुस्लिम युवक साजिद इकबाल ने कावरियों के लिए फुट मसाज ,हेड मसाज ,और हाथों का मसाज मुफ्त में अपनी टीम के साथ कर रहे है।वही कुछ युवा यहां चंद्र यान को लांच करने वाले जीएसएलवी मार्क थ्री को हेयर कट में बनवा रहे है।उनका मानना है कि भारत की यह बड़ी उपलब्धि हैं। तो वही युवतियां भी भारत की इस बड़ी उपलब्धि में पीछे नही रही काशी की युवतियों ने चेहरे पर चंद्रयान 2 का टैटू बनवाया।Body:VO1: साजिद इक़बाल पास कांवरियां निःशुल्क सेवा लेने के लिए पहुंच रहे है लेकिन कुछ युवा कांवरियां ऐसे है जो आज भारत के द्वारा रॉकेट जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर बनवाने की डिमांड थी फिर क्या था साजिद के टीम के बार्बर अवनीश ने जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर कावड़िये के सर पर उकेर दिया।अविनाश ने बताया कि कटिंग के द्वारा इसको उकेरना कठिन था।लेकिन हमें गर्व है कि साइंस में भारत ने नया इतिहास रच दिया। वही अपने हेयर पर रॉकेट बनवाने वाले कांवरियां गुलशन शर्मा जो प्रतापगढ़ से बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार मे दर्शन करने पहुंचे थे लेकिन जैसे ही भारत की उपलब्धि के बारे में उन्होंने जाना वह बार्बर से अपने हेयर पर कटिंग करने की बात कही । कांवरियां ने अपने सर पर कटिंग करवा कर चंद्र यान 2 को लेकर जाने वाला ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी मार्क थ्री को बनवाया।उसका मानना है कि बाबा को जलाभिषेक के बाद वापस जा रहा था।तो मन मे ख्याल आया कि लांचिंग टीम को शुभकामना कैसे दे ,तो कटिंग करवा लिया।

बाइट: साजिद इक़बाल, बार्बरConclusion:VO2: वही कुछ युवतियों ने अपने माथे पर जीएसएलवी मार्क थ्री और चंद यान 2 लिखवाया।चाँदनी ने बताया कि हमे खुशी है कि भारत तकनीक के मामले में नई इबारत लिख रहा है ।इसीलिए सेलिब्रेशन में चेहरे पर लिखवाया।हेयर ड्रेशर प्रियंका मिश्रा ने टैटू से चेहरे पर लांचिंग की शुभकामना के लिए चंद्रयान 2 लिखवाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.