वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत की. लोगों को खेल और एक्सरसाइज के बल पर अपने आप को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने की अपील प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में की. इस दौरान प्रधानमंत्री को लाइव सुनने के लिए देशभर के स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अरेंजमेंट किए गए थे और कई आयोजन भी किए गए.
इसे भी पढ़ें :- वाराणसी: BHU में चार दिवसीय पुस्तक मेले का समापन
खेल दिवस के उपलक्ष में फिट इंडिया मिशन की की गयी शुरुआत -
इस क्रम में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष लालजी मिश्र के संयोजन एवं कुशल निर्देशन में क्रीड़ा मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर फिट इंडिया मिशन की शुरुवात की गई. जिसमे योग की बारीकियों को बताकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, अध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया.
फिटनेस इंडिया मूवमेंट के माध्यम से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ कार्य को मिलेगा बढ़ावा -
इस दौरान दौड़, खोखो और अन्य खेलों पर भी विस्तार से चर्चा कि गई. इस दौरान कुलसचिव राजबहादुर ने योग व्यायाम के माध्यम से अपने उदबोधन में कहे कि सरकार के फिटनेस इंडिया मूवमेंट के माध्यम से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ कार्य को भी बढ़ावा मिलेगा. इस मिशन के अंतर्गत स्वस्थ भारत स्वस्थ भारतीय और स्वस्थ संस्कार का विकास होगा. वहीं दूसरी तरफ योग साधना में पीएम मोदी का दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से इस फिटनेस इंडिया मूवमेंट की सीधा प्रसारण भी देखा गया,उस दौरान प्रति कुलपति प्रो हेतराम कछवाहा ने कहा कि इस मूवमेंट से इस संस्था के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा.