वाराणसी: बनारस में गालियों की स्वच्छता के लिए वाराणसी नगर निगम ने लंबा चौड़ा प्लान तैयार किया है. गलियों को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से नगर निगम ने टीम उतारने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी शुरू कर दी है. लोगों के जागरूक करने के लिए और निगम तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. हर रोज 100 से ज्यादा शिकायतें व्हाट्सएप नंबर पर मिल रही हैं.
शिकायतों के निस्तारण के लिए भी नगर निगम ने एक टीम अलग से लगाई है. इतनी लंबी चौड़ी प्लानिंग सिर्फ इसलिए है कि पीएम मोदी गलियों के शहर बनारस की किसी भी गली में इस बार 17 और 18 दिसंबर को वाराणसी दौरे के दौरान जा सकते हैं. इन सबके बाद भी नगर निगम की सारी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है क्योंकि कोशिश तो हो रही हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.
अधिकारियों का कहना है कि बार-बार कहने और बार-बार बताने और अनाउंसमेंट के बाद भी लोग निर्धारित वक्त के बाद कूड़ा कचरा फेंक रहे हैं. जिसके बाद अब नगर निगम ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से गंदगी फैलाने वाले का तमगा देने जा रहा है. जिसके लिए नगर निगम अब लोगों के नाम और तस्वीरों को सार्वजनिक रूप से गली चौराहों पर चस्पा करेगा.
नगर निगम की तरफ से गलियों को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से 9 वार्डों की 19 गलियों का प्लान तैयार किया गया है. इन गलियों में गंदगी ना हो और गंदगी होने पर इसे साफ सुथरा रखा जाए. इसके लिए सबसे ज्यादा एक्टिव पब्लिक को होना होगा. समय से कूड़ा कचरा फेंकने और निर्धारित वक्त के बाद कूड़ा ना फेंकने की अपील भी नगर निगम लगातार कर रहा है.
इस बारे में नगर स्वास्थ्य अधिकारी एनपी सिंह का कहना है कि आदमपुर, भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध यह चार जोन है जिसमें राजघाट, नगवा, बागहाड़ा, शिवाला, प्रहलादघाट, बिंदु माधव, काल भैरव, बंगाली टोला और दशाश्वमेध इन सभी गलियों में और वार्डों में सुपरवाइजर की तैनाती करने का काम किया गया है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी की तरफ से कंट्रोल रूम से कनेक्ट लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा कैमरे से निगरानी भी की जा रही है.
सुबह अनाउंसमेंट भी की जा रही है कि निर्धारित वक्त यानी सुबह 8:00 बजे के बाद कूड़ा कचरा ना फेंकें लेकिन इसके बाद भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो लगातार गंदगी से पटे हुए हैं और लोग मानने को तैयार नहीं है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह का कहना है कि बार-बार पब्लिक को बताने और चेतावनी देने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. इसलिए नगर निगम ने अब एक नया प्लान तैयार किया है.
इस प्लान के तहत हम अब दो बार लोगों को चेतावनी देंगे. इसमें पहली बार चेतावनी और दूसरी बार उनका चालान काटा जाएगा. चालान की रकम 500 रुपये से लेकर मानक के अनुरूप हो सकती है. इसके बाद भी अगर लोग नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. इन सबके अलावा लोगों को सार्वजनिक रूप से गंदगी फैलाने के लिए जिम्मेदार भी ठहरने का काम किया जाएगा.
मोहल्ले के चौराहे और गलियों में बार-बार गंदगी फैलाने वाले लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे. यह पोस्टर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में लगे कैमरों के जरिए उन लोगों के वीडियो फुटेज के स्क्रीनशॉट लेकर तैयार किए जाएंगे जो कूड़ा फैलाने का काम बार-बार कर रहे हैं. उनके नाम और पते के साथ उनको जिम्मेदार बताते हुए मोहल्ले के लोगों तक यह बात पहुंचाई जाएगी कि आपके मोहल्ले को यह लोग गंदा कर रहे हैं.