वाराणसी: सावन के दूसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट खुल गए हैं. सोमवार की सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को खोला गया है. यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद भक्तों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन की स्वीकृति मिल गई है.
मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं हैं. इस दौरान मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर पुलिस बल तैनात है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मंदिर प्रशासन लाउडस्पीकर से बार-बार मास्क लगाने के लिए अनाउंसमेंट कर रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का सुबह से ही आना-जाना शुरू हो गया है. इस दौरान मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा बिना मास्क लगाकर आने वालों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
मंदिर में जगह-जगह सैनिटाइजेशन भी कराया गया है. बाबा विश्वनाथ का मंदिर भक्तों के लिए सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहेगा. भक्तों को शनिवार तथा रविवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन नहीं हो पाएगें.
इसे पढ़ें- काशी में बसते हैं पाकिस्तानी महादेव, जानें क्या है इनकी महिमा
पहले की अपेक्षा खाली दिख रही काशी
आस्था के शहर में भक्तों के लिए काशी विश्वनाथ के कपाट खुल गए हैं. कोरोना महामारी के चलते मंदिर में सरक्षा के सभी मानकों को अपनाया जा रहा है. बैरिकेडिंग लगाकर कतारबद्ध तरीके से थर्मल स्कैनिंग करके मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. कोरोना काल के चलते सावन के महीने में प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा कम श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में हजारों की संख्या में कांवड़ियों का रेला दिखाई देता था. लेकिन इस बार कांवरियों पर लगी रोक के कारण केसरिया रंग में रंगने वाली काशी सूनी दिखाई पड़ रही है.