वाराणसीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित पीसीएस- 2020 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को विभिन्न शहरों में संपन्न हुई. वाराणसी के भी 98 केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई. हालांकि सिर्फ 49.02 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.
परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार परीक्षा में लॉकडाउन और कोविड -19 से जुड़े सवाल आसान रहे. लेकिन मध्यकालीन आधुनिक इतिहास और भूगोल के सवाल ने थोड़ा उलझाया. परीक्षार्थियों ने बताया कि माइनस मार्किंग के कारण 40 से 50 प्रश्न छोड़ देना पड़ा. पहले पेपर का सामान्य अध्ययन थोड़ा कठिन रहा, लेकिन बाद के सभी पेपर आसान रहे.
बता दें कि पीसीएस प्री की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के मानकों का ध्यान रखा गया था. जिसको लेकर के 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी. परीक्षा में कुल 45567 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, हालांकि 22448 परीक्षार्थी अर्थात मात्र 49.5 फीसदी परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही.