ETV Bharat / state

BHU का बड़ा कदम: टाटा कैंसर सेंट में विशेष दरों पर मिलेगा मरीजों को इलाज, कैशलेस ट्रीटमेंट - होमी भाभा कैंसर अस्पताल

बुधवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेन्टर के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:55 AM IST

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. इस दौरान टाटा मेमोरियल सेन्टर, मुंबई के पूर्व निदेशक प्रो. राजेन्द्र बाडवे भी मौजूद थे. BHU के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि, यह हमें उन लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की दिशा में एक कदम और बढ़ाने का अवसर मुहैया कराता है, जो इलाज के लिए बीएचयू का रुख करते हैं. इससे संस्थान में पंजीकृत कैंसर मरीज टाटा कैंसर सेन्टर में विशेष दरों पर वे जांच करवा सकेंगे, जो बीएचयू में उपलब्ध नहीं हैं.

कैंसर मरीज टाटा कैंसर सेन्टर में विशेष दरों पर वे जांच करवा सकेंगे, जो बीएचयू में उपलब्ध नहीं हैं
कैंसर मरीज टाटा कैंसर सेन्टर में विशेष दरों पर वे जांच करवा सकेंगे, जो बीएचयू में उपलब्ध नहीं हैं
बता दें कि आज बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेन्टर के निदेशक प्रो. सत्यजीत प्रधान की उपस्थिति में ओएमयू पर हस्ताक्षर किये गए. इस सहमति के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पंजीकृत कैंसर मरीज टाटा कैंसर सेन्टर में विशेष दरों पर वे जांच करवा सकेंगे, जो बीएचयू में उपलब्ध नहीं हैं. इन विशेष दरों को दोनों संस्थान मिलकर पहले ही तय कर चुके हैं. इस सहमति के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सीजीएस के आधार पर टाटा कैंसर सेन्टर में भी कैंसर के कैशलेस उपचार की सुविधा मिल पाएगी. कुलपति ने कहा- मरीजों का हित है सर्वोपरि: कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान की नीतियों व योजनाओं में मरीजों का हित सर्वोपरि है. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के साथ विस्तृत चर्चाओं के फलस्वरूप इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए हैं. यह हमें उन लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की दिशा में एक कदम और बढ़ाने का अवसर मुहैया कराता है, जो इलाज के लिए बीएचयू का रुख करते हैं. प्रो. जैन ने कहा कि बीएचयू तथा एमपीएमएमसीसी एक दूसरे की विशेषज्ञता व कौशल से लाभ उठाकर और साथ कार्य करते हुए पेशेंट केयर में अभूतपूर्व बदलाव ला सकते हैं. छात्रों और फैकल्टी के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान: महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक प्रो. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि, यह एमओयू सेवा, शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में दोनों संस्थानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. दोनों संस्थाएं मिलकर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के मूल्यों और आदर्शों को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगी. इस एमओयू के माध्यम से PMMMCC और आईएमएस बीएचयू में पंजीकृत कैंसर रोगियों को निर्बाध, व्यापक और किफायती कैंसर उपचार मिलेगा. साथ ही दोनों संस्थानों के छात्रों और फैकल्टी के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान और अनुसंधान गतिविधियों में भी सहूलियत मिलेगी. टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Cancer Centre) मुंबई के पूर्व निदेशक प्रो. राजेंद्र बाडवे ने कहा कि, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साथ यह सहमति होने से कैंसर केयर और शोध के क्षेत्र में सामने आने वाली सामान्य और अनूठी चुनौतियों के समाधान हेतु कई नए अवसर उपलब्ध होंगे. हमें व्यापक हित में बहु-क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं को तराशना चाहिए और एक साथ मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक कैंसर मरीजों का भला हो सके. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और होमी भाभा कैंसर अस्पताल तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेन्टर सामाजिक हित के मद्देनजर संयुक्त शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों को करने पर भी सहमत हुए हैं. दोनों संस्थानों में काम करने का मिलेगा मौका: पूर्व निदेशक प्रो. राजेंद्र बाडवे ने कहा कि, इसके अंतर्गत विज्ञान के सभी क्षेत्रों, इंजीनियरिंग, मेडिसिन और अन्य अन्तर्विषयक क्षेत्रों में साझा अनुसंधान की पहल की जाएगी. यह सहमति केवल चिकित्सा अनुसंधान तक ही सीमित नहीं रहेगी. इसके अतिरिक्त यह एमओयू विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों के ज्ञान आदान-प्रदान का मार्ग भी प्रशस्त करेगा. साथ ही साथ दोनों संस्थान अपने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित अवधि के लिए एक दूसरे के यहां काम करने का मौका देंगे, जिससे बेस्ट प्रैक्टिसिस को अपना कर मरीज सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- यू-डायस पोर्टल पर सूचना अपलोड न करने का मामला, 20 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर रात में शव के बगल में सोया पति; सुबह पिता को डांटकर भगाया, कमरे का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. इस दौरान टाटा मेमोरियल सेन्टर, मुंबई के पूर्व निदेशक प्रो. राजेन्द्र बाडवे भी मौजूद थे. BHU के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि, यह हमें उन लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की दिशा में एक कदम और बढ़ाने का अवसर मुहैया कराता है, जो इलाज के लिए बीएचयू का रुख करते हैं. इससे संस्थान में पंजीकृत कैंसर मरीज टाटा कैंसर सेन्टर में विशेष दरों पर वे जांच करवा सकेंगे, जो बीएचयू में उपलब्ध नहीं हैं.

कैंसर मरीज टाटा कैंसर सेन्टर में विशेष दरों पर वे जांच करवा सकेंगे, जो बीएचयू में उपलब्ध नहीं हैं
कैंसर मरीज टाटा कैंसर सेन्टर में विशेष दरों पर वे जांच करवा सकेंगे, जो बीएचयू में उपलब्ध नहीं हैं
बता दें कि आज बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेन्टर के निदेशक प्रो. सत्यजीत प्रधान की उपस्थिति में ओएमयू पर हस्ताक्षर किये गए. इस सहमति के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पंजीकृत कैंसर मरीज टाटा कैंसर सेन्टर में विशेष दरों पर वे जांच करवा सकेंगे, जो बीएचयू में उपलब्ध नहीं हैं. इन विशेष दरों को दोनों संस्थान मिलकर पहले ही तय कर चुके हैं. इस सहमति के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सीजीएस के आधार पर टाटा कैंसर सेन्टर में भी कैंसर के कैशलेस उपचार की सुविधा मिल पाएगी. कुलपति ने कहा- मरीजों का हित है सर्वोपरि: कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान की नीतियों व योजनाओं में मरीजों का हित सर्वोपरि है. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के साथ विस्तृत चर्चाओं के फलस्वरूप इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए हैं. यह हमें उन लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की दिशा में एक कदम और बढ़ाने का अवसर मुहैया कराता है, जो इलाज के लिए बीएचयू का रुख करते हैं. प्रो. जैन ने कहा कि बीएचयू तथा एमपीएमएमसीसी एक दूसरे की विशेषज्ञता व कौशल से लाभ उठाकर और साथ कार्य करते हुए पेशेंट केयर में अभूतपूर्व बदलाव ला सकते हैं. छात्रों और फैकल्टी के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान: महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक प्रो. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि, यह एमओयू सेवा, शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में दोनों संस्थानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. दोनों संस्थाएं मिलकर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के मूल्यों और आदर्शों को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगी. इस एमओयू के माध्यम से PMMMCC और आईएमएस बीएचयू में पंजीकृत कैंसर रोगियों को निर्बाध, व्यापक और किफायती कैंसर उपचार मिलेगा. साथ ही दोनों संस्थानों के छात्रों और फैकल्टी के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान और अनुसंधान गतिविधियों में भी सहूलियत मिलेगी. टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Cancer Centre) मुंबई के पूर्व निदेशक प्रो. राजेंद्र बाडवे ने कहा कि, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साथ यह सहमति होने से कैंसर केयर और शोध के क्षेत्र में सामने आने वाली सामान्य और अनूठी चुनौतियों के समाधान हेतु कई नए अवसर उपलब्ध होंगे. हमें व्यापक हित में बहु-क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं को तराशना चाहिए और एक साथ मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक कैंसर मरीजों का भला हो सके. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और होमी भाभा कैंसर अस्पताल तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेन्टर सामाजिक हित के मद्देनजर संयुक्त शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों को करने पर भी सहमत हुए हैं. दोनों संस्थानों में काम करने का मिलेगा मौका: पूर्व निदेशक प्रो. राजेंद्र बाडवे ने कहा कि, इसके अंतर्गत विज्ञान के सभी क्षेत्रों, इंजीनियरिंग, मेडिसिन और अन्य अन्तर्विषयक क्षेत्रों में साझा अनुसंधान की पहल की जाएगी. यह सहमति केवल चिकित्सा अनुसंधान तक ही सीमित नहीं रहेगी. इसके अतिरिक्त यह एमओयू विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों के ज्ञान आदान-प्रदान का मार्ग भी प्रशस्त करेगा. साथ ही साथ दोनों संस्थान अपने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित अवधि के लिए एक दूसरे के यहां काम करने का मौका देंगे, जिससे बेस्ट प्रैक्टिसिस को अपना कर मरीज सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- यू-डायस पोर्टल पर सूचना अपलोड न करने का मामला, 20 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर रात में शव के बगल में सोया पति; सुबह पिता को डांटकर भगाया, कमरे का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.