ETV Bharat / state

news of varanasi: अब सरकारी गल्ले की दुकान पर बनेगा पासपोर्ट, बिजली का बिल भी होगा जमा - सरकारी गल्ले की दुकान

सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन के साथ-साथ आम जनता को कई तरह की सुविधाएं मिलने जा रहीं हैं. ये सुविधाएं क्या होंगी चलिए जानते हैं.

Etv bharat
अब सरकारी गल्ले की दुकान पर बनेगा पासपोर्ट, बिजली का बिल भी होगा यहीं पर जमा
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 9:51 PM IST

वाराणसी: सरकारी गल्ला यानि राशन की दुकान, इसका नाम सुनते ही आपके दिमाग में वही तराजू, केरोसिन तेल की महक और राशन की बोरियांआती होंगी, लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि अब राशन की दुकानों पर आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य तरह के प्रमाण पत्र बनाने का काम भी होगा तो सुनकर आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन कुछ दिन के इंतजार के बाद आपको यह सारी सुविधाएं सरकारी राशन की दुकानों पर उपलब्ध होने जा रही है. सरकार की योजना के तहत इसकी शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही वाराणसी की कई सरकारी गल्ले की दुकानों पर इन सेवाओं का लाभ आम जनता को मिलने लगेगा.

दरसअल, योगी सरकार कोटेदारों की आय बढ़ाने के लिए उन्हे कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ रही है. इसके जरिये वह अपनी दुकानों से राशन बांटने के साथ जाति, आय प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड के लिए आवेदन और बिजली के बिल जमा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हे योगी सरकार की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अरविंद मौर्या ने बताया कि 36 कोटेदारों को योगी सरकार की ओर से आईडी जनरेट कर दी गई है. इन सभी कोटे धारकों को सीएससी के संचालन के लिए ट्रेनिंग दी जा रहा है. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये 100 से अधिक सेवा मुहैया करायी जाती है, जो ग्रामीण और शहरी जनमानस से जुड़ी हैं.


सीएससी प्रबंधक ने बताया कि कोटेदार योगी सरकार की इस योजना से जुड़कर हर माह पांच से दस हज़ार की अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में 1354 कोटेदार हैं. पहले चरण में महिलाओं समेत 36 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे सीएससी की सेवाओं से भली भांति परिचित हो जाएं और इसका संचालन अच्छे से कर सकें. इसके बाद आगे भी अन्य इच्छुक कोटेदारों को योजना से जोड़ा जाएगा.

वाराणसी: सरकारी गल्ला यानि राशन की दुकान, इसका नाम सुनते ही आपके दिमाग में वही तराजू, केरोसिन तेल की महक और राशन की बोरियांआती होंगी, लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि अब राशन की दुकानों पर आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य तरह के प्रमाण पत्र बनाने का काम भी होगा तो सुनकर आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन कुछ दिन के इंतजार के बाद आपको यह सारी सुविधाएं सरकारी राशन की दुकानों पर उपलब्ध होने जा रही है. सरकार की योजना के तहत इसकी शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही वाराणसी की कई सरकारी गल्ले की दुकानों पर इन सेवाओं का लाभ आम जनता को मिलने लगेगा.

दरसअल, योगी सरकार कोटेदारों की आय बढ़ाने के लिए उन्हे कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ रही है. इसके जरिये वह अपनी दुकानों से राशन बांटने के साथ जाति, आय प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड के लिए आवेदन और बिजली के बिल जमा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हे योगी सरकार की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.


कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अरविंद मौर्या ने बताया कि 36 कोटेदारों को योगी सरकार की ओर से आईडी जनरेट कर दी गई है. इन सभी कोटे धारकों को सीएससी के संचालन के लिए ट्रेनिंग दी जा रहा है. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये 100 से अधिक सेवा मुहैया करायी जाती है, जो ग्रामीण और शहरी जनमानस से जुड़ी हैं.


सीएससी प्रबंधक ने बताया कि कोटेदार योगी सरकार की इस योजना से जुड़कर हर माह पांच से दस हज़ार की अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में 1354 कोटेदार हैं. पहले चरण में महिलाओं समेत 36 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे सीएससी की सेवाओं से भली भांति परिचित हो जाएं और इसका संचालन अच्छे से कर सकें. इसके बाद आगे भी अन्य इच्छुक कोटेदारों को योजना से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः wrestlers protest: पहलवान विनेश फोगाट के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण, सच्चाई साबित हुई तो लगा लूंगा फांसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.