वाराणसी : जिले के पिंडरा विकास खंड के इन्दरपुर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी की जमीनी विवाद में है शनिवार रात आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रधान प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरने वाले व्यक्ति का परिचय वैध हो जाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग के अगले निर्देश पर चुनाव किया जाएगा.
संबंधिक खबरें- जमीन विवाद में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
वाराणसी के पिंडरा विकासखंड स्थित इंदरपुर ग्राम के पूर्व ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान प्रत्याशी विजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू यादव की नामांकन के बाद हत्या के कारण अब उस गांव की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. अब यहां पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बाद में होगा. पिंडरा ब्लॉक के आरओ देवब्रत यादव ने बताया कि विजेंद्र ने पिंडरा के इन्दरपुर ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद के लिए पर्चा भरा था, जिसका पर्चा वैध पाया गया था. ऐसे में निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार नामांकन के बाद प्रत्याशी का पर्चा वैध होने पर उसकी गिनती प्रत्याशी में हो जाती हैं. उसके मृत्यु हो जाने पर चुनाव यानी मतदान प्रकिया उस गांव की रोक दी जाती है.
इंदरपुर ग्राम सभा में पंचायत चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना था, लेकरिन फिलहाल मतदान स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अगली तिथि फिर से घोषित होगी. बीडीओ वीके जायसवाल ने बताया कि चुनाव प्रकिया पूर्ण कर ली गई थी, लेकिन आरओ द्वारा चुनाव निरस्त कर दिया गया. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर फिर से चुनाव प्रकिया होगी.