वाराणसी: काशी के संतों ने पाकिस्तान के करारा जवाब देकर हवा उड़ा दी है. पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक सम्बन्ध पर पाबंदी लगा देने को कहा था. संतों ने पाकिस्तान की इस धमकी के बाद एक आपात बैठक बुलाई और पोस्टर जारी करते हुए पाकिस्तान से आने वाले सेंधा नमक का बहिष्कार कर दिया है.
पाकिस्तान को काशी के संतों का करारा जवाब
- वाराणसी के नगवा स्थित दुर्गा मठ में दर्जनों की संख्या में दंडी स्वामियों ने बैठक की.
- बैठक की अध्यक्षता कर रही साध्वी गीताम्बरा ने संतों से व्रत फलाहार में प्रयोग करने वाली सेंधा नमक के बहिष्कार की बात कही है.
- सेंधा नमक के बहिष्कार को सभी संतों की सर्वसम्मति से पास किया है.
- साध्वी गीताम्बरा ने पोस्टर जारी कर इस सोमवार से इसकी शुरुआत करने की बात कही है.
- पोस्टर के जरिये काशी की जनता से भी अपील की है, कि इस सोमवार से बिना नमक का फलाहार करें.
- साधु समाज के लोगों से इसके लिए बात करेंगे और पूरे भारत में इसका प्रयोग पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा.
पढ़ें-PM मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर