वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत कला भवन म्यूजियम में रविवार को कैनवास पर बनी पेंटिंग के प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. यह प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक चलेगी. बीएचयू के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्मस्थली की कलाकार जूही शुक्ला ने ये प्रदर्शनी लगाई है.
चित्र प्रदर्शनी का विषय-
- चित्र प्रदर्शनी के विषय वस्तु पतंग और चांद के इर्दगिर्द बुनी हुई है.
- सेमी तकनीकी पर आधारित चित्र का मर्म मानव-मन की गवाही दे रहे हैं.
- चित्रों में लालसा या अतिशय महत्वाकांक्षा का कोई स्थान नहीं है.
- प्रदर्शनी, बीएचयू के छात्र-छात्राओं को अपनी ओर आकर्षित करती है.
- कुल 50 से ज्यादा कैनवास पर पेंटिंग बनी है.
कार्यक्रम के दौरान कलाकार जूही शुक्ला ने कहा-
- पेंटिंग किसी विषयवस्तु पर आधारित नहीं है बल्कि यह स्वतंत्र है.
- ऐसी पेंटिंग बहुत कम देखने को मिलती हैं.
- ये सारी पेंटिंग कैनवास पर बनाई गई हैं.
- पेंटिंग के माध्यम से मानव के अलग विचार और उसकी स्वतंत्रता को प्रदर्शित किया गया है.
ये भी पढ़ें : बनारस पहुंचीं जान्हवी कपूर ने दशाश्वमेध घाट पर की मां गंगा की आरती