वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भूजल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. छात्रों ने भविष्य में जल न रहने पर किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसकी झलक प्रदर्शित की.
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से लेकर तमाम कॉलेज और स्कूलों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
- छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से कैनवास पर भविष्य में पानी की समस्या को उतारा.
- छात्रों ने विभिन्न प्रकार की चित्रकला बनाई, जिसमें जल को संरक्षित करने के लिए संदेश दिया गया.
- कार्यक्रम समापन के बाद बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
हम लोग प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किए हैं. हम अपने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि हमें जल को ज्यादा से ज्यादा संरक्षित करना चाहिए.
-आंचल मिश्रा, छात्रा
जल की समस्या से हम सभी परिचित हैं. भावी पीढ़ी ही इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होगी. भूजल संरक्षण सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगा. इसलिए हमने एक पेंटिंग कंपटीशन रखा है, जिसमें काशी के सभी विश्वविद्यालय और विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया.
-डॉ. सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी