वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वर्ल्ड टूरिज्म डे को देखते हुए केंद्र और राज्य के टूरिज्म विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 27 सितंबर को पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए.
27 सितंबर से पदयात्रा की शुरुआत
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यटन नगरी काशी विश्व पर्यटन दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाने जा रहा है. 27 सितंबर सुबह 6:00 बजे होटल ताज से पदयात्रा की शुरुआत की जा रही है. यह पदयात्रा कैंटोंमेंट स्थित एक निजी होटल पर जाकर समाप्त होगी.
पढ़ें- पाकिस्तान अपने आप को खोखला महसूस कर रहा है: कलराज मिश्र
पर्यटन का मुख्य उद्देश्य
इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को पर्यटकों के प्रति जागरूक करना है कि पर्यटक के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. पर्यटन से जुड़े धरोहरों को सुरक्षित और संरक्षित भी करना चाहिए ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक काशी के प्रति अच्छा संदेश लेकर जाए.
बीएचयू और विद्यापीठ के छात्र होंगे शामिल
इस पदयात्रा में बीएचयू और काशी विद्यापीठ के छात्रों को भी शामिल करने की बात कही गई है. यही नहीं इस पदयात्रा में गाइड एसोसिएशन, ड्राइवर एसोसिएशन और वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सदस्य भी शामिल होंगे.
जिस तरीके से इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह बेहद बड़ा कार्यक्रम होगा. लोगों को हम यह संदेश भी देना चाहते हैं कि हमारी धरोहरों को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. जो टूरिस्ट अन्य देशों से आते हैं, उनके साथ भी अच्छा व्यवहार करना हमारा कर्तव्य है. हमारे देश को इसीलिए इंक्रेडिबल इंडिया कहा जाता है.
राशिद खान, अध्यक्ष, टूरिज्म गिल्ड