वाराणसीः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि घूमकर के हमने देखा है जब हम ट्रेन में चढ़ते है तो एक डिब्बे में 70 सीटें होतीं हैं और बैठते 300 लोग हैं. नौ सवारी की शर्त पर जीप पास होती है और बैठती 22 सवारी हैं. मोटरसाइकिल में दो सवारी बैठने की इजाजत है और जब उसमें तीन सवारी बैठतीं हैं तो चालान हो जाता है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठने की छूट दी जाएगी. चालान नहीं काटा जाएगा.
वहीं, उन्होंने बीजेपी द्वारा वाराणसी की पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने व अनिल राजभर को शिवपुर विधानसभा सीट से लड़ने के सवाल पर कहा कि कोई टक्कर नही है. उन्होंने कहा कि देखिये भारतीय जनता पार्टी ये मान चुकी है अगर अध्ययन करेंगे तो दिल्ली में हमारे अमित शाह जी डोर टू डोर पर्चा बांटे थे तो 70 सीट में 3 सीट मिली और वहां जमाती जब थूकते थे तो कोरोना फैलता था.
अब उत्तर प्रदेश में आ गए तो आपने देखा कि मुजफ्फरनगर में ये डोर टू डोर पर्चा बांट रहे है और थूक लगाकर बांट रहे हैं. चुनाव आयोग कह रहा मास्क लगाकर चलिए और ये थूक लगाकर पर्चा बांट रहे हैं. सोचना चाहिए इनको की हम क्या कर रहे हैं.
दिल्ली में 3 सीटें मिली. आप उसी से जोड़ लीजिए ये कितनी सीट पाएंगे. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी जब चुनाव आता है तो धर्म का चश्मा पहन लेती है. उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती हैं. महंगाई की मार से पूरे देश मे त्राहिमाम हैं. महंगाई चरम पर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप