ETV Bharat / state

OP Rajbhar Statement: ओपी राजभर के बिगड़े बोल, कहा-अखिलेश यादव पहले तय करें कि वह आधा क्षत्रिय हैं या आधा शूद्र - OP Rajbhar commnet on Akhilesh Yadav

वराणसी में ओपी राभर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले अखिलेश यादव तय करें कि आखिर वह किस गोल में हैं, क्षत्रिय या फिर शूद्र.

ओपी राभर
ओपी राभर
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:34 PM IST

जानकारी देते हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर

वराणसी: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दे डाला. कहा कि पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव तय करें वह क्षत्रिय गोल में आते हैं या फिर शूद्र ? इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला. कहा, जब वह चार बार बीएसपी की सत्ता में मंत्री थे, तब न तो महिलाओं का अपमान समझ में आया और न ही पिछड़े दलितों का. जब बीएसपी की सत्ता जाते इन्होंने देखा तो राम की शरण में चले गए. उस दौरान इसी रामचरितमानस पर फूल माला चढ़ाया. इतना ही नहीं माला चढ़ाकर बेटी को सांसद बना लिया और खुद मंत्री बन गए. लेकिन पार्टी बदलते ही उन्होंने इस तरह का बयान दिया, जो कि काफी आश्चर्यजनक है. इसको एक दिमाग की दीवालियापन कहते हैं.

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पूरे संविधान में एक शब्द भी शूद्र नहीं लिखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य एमएलसी बने तब संविधान की शपथ ली. संविधान के दायरे में रहकर काम करेंगे. लेकिन संविधान तो इस बात की इजाजत नहीं देता की किसी धर्म और मजहब के बारे में आप बोले. इसका मतलब की आप संविधान को नहीं मानते.

ओपी राभर ने कहा कि 'हमने समाजवाद की परिभाषा को पढ़ा है. राम मनोहर लोहिया ने कहा है कि समाजवाद लाना है तो अपने नाम के आगे-पीछे जाति हटा दो. अखिलेश क्या है. अखिलेश सिंह यादव, आधा क्षत्रिय और आधा शूद्र है, पहले तो वो तय करें कि क्षत्रिय वाले गोल में है या फिर शूद्र वाले गोल में है. उन्होंने मोहन भागवत के बयान को लेकर कहा कि सब लोग जानते हैं कि आरएसएस के इशारे पर देश और प्रदेश की सरकार चल रही है. वो जो कह रहे है, उसके पीछे वोट ही है और कुछ नहीं है. सारी लड़ाई सिर्फ वोट के लिए ही है. जितने नेता बोल रहे हैं, सब वोट के लिए ही बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Industrialist Gautam Adani Case : कांग्रेस ने कहा-सुप्रीम कोर्ट के जज या जेसीपी करे अडाणी मामले की जांच

जानकारी देते हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर

वराणसी: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दे डाला. कहा कि पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव तय करें वह क्षत्रिय गोल में आते हैं या फिर शूद्र ? इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला. कहा, जब वह चार बार बीएसपी की सत्ता में मंत्री थे, तब न तो महिलाओं का अपमान समझ में आया और न ही पिछड़े दलितों का. जब बीएसपी की सत्ता जाते इन्होंने देखा तो राम की शरण में चले गए. उस दौरान इसी रामचरितमानस पर फूल माला चढ़ाया. इतना ही नहीं माला चढ़ाकर बेटी को सांसद बना लिया और खुद मंत्री बन गए. लेकिन पार्टी बदलते ही उन्होंने इस तरह का बयान दिया, जो कि काफी आश्चर्यजनक है. इसको एक दिमाग की दीवालियापन कहते हैं.

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पूरे संविधान में एक शब्द भी शूद्र नहीं लिखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य एमएलसी बने तब संविधान की शपथ ली. संविधान के दायरे में रहकर काम करेंगे. लेकिन संविधान तो इस बात की इजाजत नहीं देता की किसी धर्म और मजहब के बारे में आप बोले. इसका मतलब की आप संविधान को नहीं मानते.

ओपी राभर ने कहा कि 'हमने समाजवाद की परिभाषा को पढ़ा है. राम मनोहर लोहिया ने कहा है कि समाजवाद लाना है तो अपने नाम के आगे-पीछे जाति हटा दो. अखिलेश क्या है. अखिलेश सिंह यादव, आधा क्षत्रिय और आधा शूद्र है, पहले तो वो तय करें कि क्षत्रिय वाले गोल में है या फिर शूद्र वाले गोल में है. उन्होंने मोहन भागवत के बयान को लेकर कहा कि सब लोग जानते हैं कि आरएसएस के इशारे पर देश और प्रदेश की सरकार चल रही है. वो जो कह रहे है, उसके पीछे वोट ही है और कुछ नहीं है. सारी लड़ाई सिर्फ वोट के लिए ही है. जितने नेता बोल रहे हैं, सब वोट के लिए ही बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Industrialist Gautam Adani Case : कांग्रेस ने कहा-सुप्रीम कोर्ट के जज या जेसीपी करे अडाणी मामले की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.