वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अब दाखिले की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है. विद्यापीठ में हर कोर्स में दाखिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों से दस्तावेज मंगवाकर उनके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. कॉलेज प्रशासन ने इस साल हर सीट पर 4 अभ्यर्थियों का अनुपात रखकर दस्तावेज मंगवाए हैं.
दस्तावेज वेरीफाई करने के लिए अलग से टीम गठित-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्विद्यालय का अपना अलग ही वर्चस्व है.
- यहां पर प्रवेश पाना बनारस और आस-पास के जिलों के छात्रों का सपना होता है.
- इसीलिए इस विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के समय हर तरह से सावधानी बरती जाती है.
- 2019 के लिए हो रही भर्तियों के लिए अब विश्विद्यालय ने एक नया तरीका खोजा है.
- अब पुष्टिकरण की इस प्रक्रिया को भी पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है.
- विद्यापीठ प्रशासन ने दाखिले के लिए चयनित छात्रों के दस्तावेज वेरीफाई करने के लिए अलग से टीम गठित की है.
हर कोर्स में एक सीट पर चार चयनित अभ्यर्थियों से दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने की मांग की गई है, जिसको विद्यापीठ प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम वेरीफाई करेगी और चयनित अभ्यर्थियों को फीस जमा करने की तिथि बता दी जाएगी.
-साहब लाल मौर्य, कुलसचिव, एमजीकेवीपी