ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ धाम का 1 साल पूरा, 60 किलो सोना और 100 करोड़ का चढ़ावा मिला - Kashi Vishwanath Temple

13 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ धाम का 1 साल पूरा (One year of Kashi Vishwanath Dham) हो गया. इस एक साल के दौरान मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) को दान के रूप में 60 किलो सोना और 100 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा मिला.

Etv Bharat
काशी विश्वनाथ धाम का 1 साल पूरा
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 8:58 AM IST

वाराणसी: 13 दिसंबर 2021 वह दिन जब बाबा विश्वनाथ के धाम का भव्य रुप लोगों के सामने आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन ही बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता को लोगों को समर्पित करते हुए इस अद्भुत धाम का एक नया रूप लोगों के सामने प्रस्तुत किया था. आज बाबा विश्वनाथ धाम को 1 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. जिसे लेकर आज पूरा दिन विश्वनाथ धाम में विविध और भव्य आयोजन किए जाएंगे. शाम को अनुराधा पौडवाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही पूरा दिन पूजा पाठ का आयोजन होगा, लेकिन इस एक साल में बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों ने अपार श्रद्धा लुटाई.

जानकारी देते श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के CEO सुनील वर्मा

सिर्फ एक साल (One year of Kashi Vishwanath Dham) में बाबा धाम को भक्तों ने 100 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा, 60 किलो से ज्यादा सोना और कई किलो चांदी के अलावा कई किलो अन्य धातु बाबा को चढ़ावे में भक्तों ने दी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ने अपने पहले ही साल में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंगलवार 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकर्पण की पहली वर्षगांठ है.

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) प्रशासन की ओर से इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं इन सब के बीच एक साल में देश-दुनिया से श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आये शिवभक्तों ने दिल खोलकर बाबा के दरबार में नकदी, सोना, चांदी और अन्य धातुओं का चढ़ावा चढ़ाया है. मंदिर प्रशासन के आंकलन के अनुसार चढ़ावे का कुल मूल्य 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है.

सोना, चांदी से भरा बाबा का दरबार: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धाम के लोकार्पण से अब तक श्रद्धालुओं द्वारा 100 करोड़ से ज्यादा चढ़ावा आया जिसमे लगभग 50 करोड़ से अधिक की नकदी दान की गयी है. इसमें से 40 प्रतिशत धनराशि आनलाइन सुविधाओं के उपयोग से प्राप्त हुई है.

वहीं श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 50 करोड़ से अधिक की बहुमूल्य धातु (60 किलो सोना, 10 किलो चांदी और 1500 किलो तांबा) भी है. आस्थावानों द्वारा दिये गये सोना व तांबे का प्रयोग करके गर्भगृह की बाहरी एवं आंतरिक दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया है. अधिकारी के अनुसार 13 दिसम्बर, 2021 से लेकर अबतक श्रद्धालुओं द्वारा 100 करोड़ रुपए से अधिक का अर्पण किया गया है, जो मंदिर (Kashi Vishwanath Dham in varanasi) के इतिहास में सर्वाधिक है.

साथ ही गत वर्ष की तुलना में ये राशि लगभग 500 प्रतिशत से अधिक है. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लोकार्पण के बाद से लेकर अबतक मंदिर में 7.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. बता दें कि धाम परिसर के चारों द्वार पर लगे हेड स्कैनिंग मशीन के जरिए नियमित अंतराल पर श्रद्धालुओं की गिनती की जाती है.

लोकार्पण के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या-

महीनाश्रद्धालुओं की संख्या
दिसंबर - 20214842716
जनवरी -2022 7459471
फरवरी - 2022 6856142
मार्च – 2022 7171163
अप्रैल – 20226587264
मई – 20226290511
जून – 20226916981
जुलाई – 20227681561
अगस्त – 20226711499
सितंबर – 2022 4013688
अक्टूबर – 20223830643
नवंबर – 20223870403
दिसंबर (1-12-2022 से 12-12-2022 तक)1350000
कुल 73582042


5 साल में निकल जाएगा निर्माण का खर्च: मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण और मुआवजा में तकरीबन 900 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. आने वाले समय में धाम में सुविधाओं के विस्तार से भक्तों की संख्या बढ़ना निश्चित है, जिससे शिवभक्तों की ओर से चढ़वा भी बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि चढ़ावे के अलावा कॉरिडोर में बने भवनों से भी अतिरिक्त आय होगी। माना जा रहा है कि कॉरिडोर की लगात अगले 4 से 5 साल में भक्तों के चढ़ावे और परिसर में नवनिर्मित भवनों से होने वाली आय से पूरी कर ली जाएगी.

लोकार्पण के बाद बढ़ी हैं श्रद्धालुओं की सुविधा: मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लोकार्पण के बाद मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं में लगातार बेहतरी का प्रयास किया गया है. पेयजल व्यवस्था, छाया की व्यवस्था, मैट व अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. सुगम दर्शन व्यवस्था में 50 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि साफ सफाई व्यवस्था में 200 कर्मियों एवं दर्शनार्थियों को बेहतर सुरक्षा एवं सुविधा देने के लिए 100 कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा लॉकर, हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं. मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले वृद्ध व दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है.

धाम के कारण वाराणसी में बढ़े हैं पर्यटक: श्री काशी विश्वनाथ धाम का नव्य भव्य स्वरूप होने के कारण वाराणसी में पर्यटकों व दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी है. इसकी वजह से परिवहन, होटल, गेस्टहाउस, नाविकों, श्रमिकों, वस्त्र उद्योग, हेंडीक्राफ्ट व अन्य व्यवसाय से अर्थव्यवस्था भी रफ़्तार पकड़ रही है. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि पहले एक साल में काशी में 1 करोड़ पर्यटक आते थे, अब एक महीने में ही इतने पर्यटक बनारस आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में भिड़े कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे

वाराणसी: 13 दिसंबर 2021 वह दिन जब बाबा विश्वनाथ के धाम का भव्य रुप लोगों के सामने आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन ही बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता को लोगों को समर्पित करते हुए इस अद्भुत धाम का एक नया रूप लोगों के सामने प्रस्तुत किया था. आज बाबा विश्वनाथ धाम को 1 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. जिसे लेकर आज पूरा दिन विश्वनाथ धाम में विविध और भव्य आयोजन किए जाएंगे. शाम को अनुराधा पौडवाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही पूरा दिन पूजा पाठ का आयोजन होगा, लेकिन इस एक साल में बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों ने अपार श्रद्धा लुटाई.

जानकारी देते श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के CEO सुनील वर्मा

सिर्फ एक साल (One year of Kashi Vishwanath Dham) में बाबा धाम को भक्तों ने 100 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा, 60 किलो से ज्यादा सोना और कई किलो चांदी के अलावा कई किलो अन्य धातु बाबा को चढ़ावे में भक्तों ने दी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ने अपने पहले ही साल में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंगलवार 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकर्पण की पहली वर्षगांठ है.

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) प्रशासन की ओर से इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं इन सब के बीच एक साल में देश-दुनिया से श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आये शिवभक्तों ने दिल खोलकर बाबा के दरबार में नकदी, सोना, चांदी और अन्य धातुओं का चढ़ावा चढ़ाया है. मंदिर प्रशासन के आंकलन के अनुसार चढ़ावे का कुल मूल्य 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है.

सोना, चांदी से भरा बाबा का दरबार: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धाम के लोकार्पण से अब तक श्रद्धालुओं द्वारा 100 करोड़ से ज्यादा चढ़ावा आया जिसमे लगभग 50 करोड़ से अधिक की नकदी दान की गयी है. इसमें से 40 प्रतिशत धनराशि आनलाइन सुविधाओं के उपयोग से प्राप्त हुई है.

वहीं श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 50 करोड़ से अधिक की बहुमूल्य धातु (60 किलो सोना, 10 किलो चांदी और 1500 किलो तांबा) भी है. आस्थावानों द्वारा दिये गये सोना व तांबे का प्रयोग करके गर्भगृह की बाहरी एवं आंतरिक दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया है. अधिकारी के अनुसार 13 दिसम्बर, 2021 से लेकर अबतक श्रद्धालुओं द्वारा 100 करोड़ रुपए से अधिक का अर्पण किया गया है, जो मंदिर (Kashi Vishwanath Dham in varanasi) के इतिहास में सर्वाधिक है.

साथ ही गत वर्ष की तुलना में ये राशि लगभग 500 प्रतिशत से अधिक है. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लोकार्पण के बाद से लेकर अबतक मंदिर में 7.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. बता दें कि धाम परिसर के चारों द्वार पर लगे हेड स्कैनिंग मशीन के जरिए नियमित अंतराल पर श्रद्धालुओं की गिनती की जाती है.

लोकार्पण के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या-

महीनाश्रद्धालुओं की संख्या
दिसंबर - 20214842716
जनवरी -2022 7459471
फरवरी - 2022 6856142
मार्च – 2022 7171163
अप्रैल – 20226587264
मई – 20226290511
जून – 20226916981
जुलाई – 20227681561
अगस्त – 20226711499
सितंबर – 2022 4013688
अक्टूबर – 20223830643
नवंबर – 20223870403
दिसंबर (1-12-2022 से 12-12-2022 तक)1350000
कुल 73582042


5 साल में निकल जाएगा निर्माण का खर्च: मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण और मुआवजा में तकरीबन 900 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. आने वाले समय में धाम में सुविधाओं के विस्तार से भक्तों की संख्या बढ़ना निश्चित है, जिससे शिवभक्तों की ओर से चढ़वा भी बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि चढ़ावे के अलावा कॉरिडोर में बने भवनों से भी अतिरिक्त आय होगी। माना जा रहा है कि कॉरिडोर की लगात अगले 4 से 5 साल में भक्तों के चढ़ावे और परिसर में नवनिर्मित भवनों से होने वाली आय से पूरी कर ली जाएगी.

लोकार्पण के बाद बढ़ी हैं श्रद्धालुओं की सुविधा: मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लोकार्पण के बाद मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं में लगातार बेहतरी का प्रयास किया गया है. पेयजल व्यवस्था, छाया की व्यवस्था, मैट व अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. सुगम दर्शन व्यवस्था में 50 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि साफ सफाई व्यवस्था में 200 कर्मियों एवं दर्शनार्थियों को बेहतर सुरक्षा एवं सुविधा देने के लिए 100 कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा लॉकर, हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं. मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले वृद्ध व दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है.

धाम के कारण वाराणसी में बढ़े हैं पर्यटक: श्री काशी विश्वनाथ धाम का नव्य भव्य स्वरूप होने के कारण वाराणसी में पर्यटकों व दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी है. इसकी वजह से परिवहन, होटल, गेस्टहाउस, नाविकों, श्रमिकों, वस्त्र उद्योग, हेंडीक्राफ्ट व अन्य व्यवसाय से अर्थव्यवस्था भी रफ़्तार पकड़ रही है. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि पहले एक साल में काशी में 1 करोड़ पर्यटक आते थे, अब एक महीने में ही इतने पर्यटक बनारस आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में भिड़े कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे

Last Updated : Dec 13, 2022, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.