वाराणसी : साकेत नगर कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने विनय जायसवाल नामक युवक के हाथ से रुपयों से भरा झोला छीन लिया और भागने लगे. इस दौरान विनय और लुटेरों के बीच झड़प भी हुई.
इस झड़प में विनय ने तीन लाख में से डेढ़ लाख लुटेरों से बचा लिया. लूट की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर लंका और संकट मोचन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने विनय जयसवाल के मालिक संदीप सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला. घटना के दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मी इस घटना से अंजान रहे.
लंका थाने के माधव मार्केट के रहने वाले संदीप सिंह चितईपुर थाना क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल का संचालन करते हैं. संदीप के एक रिश्तेदार जो साकेत नगर में रहते हैं, के घर शुक्रवार को जनेऊ संस्करा होना था.
इसे भी पढ़े: वाराणसी: नौ लाख रुपये लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
उनका कर्मचारी बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख रुपये निकालकर झोले में रखकर साकेत नगर लेन न. 2 पहुंचा. इस दौरान पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गेट पर खड़े विजय के हाथों से रुपयों से भरा बैग छीनना शुरू कर दिया. बदमाशों ने अपना मुंह कपड़े से ढंक रखा था.
बैक छिनता देख विजय लुटेरों से भिड़ गया. इसके बाद एक लाख और पचास हजार की गड्डी गिर गई जबकि झोला सहित डेढ़ लाख लेकर भाग गए.
लंका थाने के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया कि घटना के हर पहलु की जांच की जाएगी. बैंक से पैसा निकालने के दौरान लुटेरों ने कैसे रेकी की, इन सब बिंदुओं की जांच की जाएगी. जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप