वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 15 अगस्त की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. शहर के चप्पे-चप्पे पर जवानों ने गश्त लगानी शुरू कर दी है. वहीं शहर की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ जिले की महिलाएं खुद को अभी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. महिलाएं 15 अगस्त और रक्षाबंधन पर यह अपील करती नजर आ रही हैं कि उन्हें इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर छेड़खानी और महिलाओं के साथ हो रही नापाक हरकतों से स्वतंत्रता दी जाए.
पढ़ें-बहराइच में शहीद नमन यात्रा का किया गया आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के पहले महिलाएं सड़कों पर आकर सभी कुरीतियों से स्वतंत्र होने की मांग कर रही हैं. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर ही रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है, इसलिए सभी महिलाओं का कहना है कि वह राखी बांधकर शहर के भाइयों से अपील करना चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा दी जाए. शहर में वह सुरक्षित महसूस नहीं करती और आज भी वह कई कुरीतियों के बंधन में है, जो सदियों से चली आ रही हैं.
पढ़ें-आजमगढ़: अंग्रेजों का विरोध करने पर भीखा और गोगा शाव को मिली थी काला पानी की सजा
वहीं भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव को राखी बांधकर सभी धर्मों की बेटियों ने इस बात का वादा लिया है कि सरकार बेटियों की सुरक्षा पर ध्यान देगी. माताओं बहनों को अब अपनी स्वतंत्रता के लिए, अपने अधिकारों के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए जूझना नहीं पड़ेगा.
आज के समय में महिलाओं की स्थिति और दयनीय होती जा रही है छेड़खानी रेप जैसी समस्याएं रोज ही सामने आती है, फिर स्वतंत्रता दिवस मनाने का या रक्षाबंधन के पर्व पर रक्षा का वादा लेने का क्या फायदा.
-सीमा चौधरी, आम महिला