वाराणसी: जिले में महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सारनाथ स्थित महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "आज पूरे देश मे राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में सुभासपा के विधायक कैलाशनाथ सोनकर और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया है. आज पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार अपने पैसे से महाराजा सुहेलदेव की जयंती मना रही है. यह सुभासपा की उपलब्धि है."
ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "सरकार महाराजा सुहेलदेव राजभर को क्षत्रिय बनाने पर लगी हुई है. महाराजा सुहेलदेव के राज में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय था. हम 17 फरवरी को मुनारी में महाराजा सुहेलदेव की 1012 वीं जयंती भागीदारी संकल्प मोर्चा के नेतृत्व में मनाने जा रहे हैं. एक तरफ इतिहास को खत्म करने वाले लोग लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय समाज पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा आपके इतिहास को उजागर करने और अधिकारों को दिलाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी की लड़ाई लड़ रही है."