ETV Bharat / state

संपत्ति के लालच में हुई थी बुजुर्ग महिला की हत्या, दो गिरफ्तार - varanasi crime news

वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो गिरफ्तार
दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:40 PM IST

वाराणसी : 23 मार्च की रात में मंडुआडीह थानाक्षेत्र के शिवदासपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला लालता देवी की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, लालता देवी का शव उनके घर के पीछे कम्बल में बंधा हुआ मिला था. जहां घटना के सम्बन्ध में हत्या के दिन मौके पर बिहार के भभुआ से पहुंचे मृतका के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस सम्बन्ध में जांच के बाद प्रकाश में आये दो आरोपियों को मंडुआडीह थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस ने दी जानकारी

मामले को लेकर मंडुवाडीह थाना प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर वाराणसी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाने में दर्ज मुकदमे से संबंधित अभियुक्त अंकित कुमार सिंह और विक्की जायसवाल को घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन के साथ पुलिस लाइन फ्लाईओवर के ऊपर से गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

संपत्ति के लालच में की हत्या

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतका लालता देवी जो वेश्यावृति करके काफी संपत्ति और मकान बना ली थी. संपत्ति को पाने की लालच में हमलोग, हिना और राहुल उर्फ रंजन त्रिपाठी चारों ने मिलकर मोबाइल से वार्ता कर उसकी हत्या करने की साजिश की. हम चारों लोगों ने मिलकर लालता देवी की हत्या कर उसकी लाश को दरी और कम्बल में प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर उसी के घर में तख्ते के नीचे रख दिये थे.

मृतका का भाई मौके पर पहुंचा

आरोपियों ने बताया कि रात होने का इंतजार कर रहे थे कि उसी समय मृतका का भाई विजय राम अपनी पत्नी और अपनी लड़की के साथ बीएचयू से दवा कराकर आ गये. मृतका के भाई द्वारा अपनी बहन को खोजा जाने लगा. इस दौरान मौका पाकर हम चारों लोगों ने मिलकर लाश को पीछे वाले दरवाजे से फेंक कर अन्दर से ताला बन्द कर दिया. हमलोग तीन बैग गाड़ी में रखकर भाग गये थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वाराणसी : 23 मार्च की रात में मंडुआडीह थानाक्षेत्र के शिवदासपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला लालता देवी की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, लालता देवी का शव उनके घर के पीछे कम्बल में बंधा हुआ मिला था. जहां घटना के सम्बन्ध में हत्या के दिन मौके पर बिहार के भभुआ से पहुंचे मृतका के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस सम्बन्ध में जांच के बाद प्रकाश में आये दो आरोपियों को मंडुआडीह थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस ने दी जानकारी

मामले को लेकर मंडुवाडीह थाना प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर वाराणसी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाने में दर्ज मुकदमे से संबंधित अभियुक्त अंकित कुमार सिंह और विक्की जायसवाल को घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन के साथ पुलिस लाइन फ्लाईओवर के ऊपर से गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

संपत्ति के लालच में की हत्या

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतका लालता देवी जो वेश्यावृति करके काफी संपत्ति और मकान बना ली थी. संपत्ति को पाने की लालच में हमलोग, हिना और राहुल उर्फ रंजन त्रिपाठी चारों ने मिलकर मोबाइल से वार्ता कर उसकी हत्या करने की साजिश की. हम चारों लोगों ने मिलकर लालता देवी की हत्या कर उसकी लाश को दरी और कम्बल में प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर उसी के घर में तख्ते के नीचे रख दिये थे.

मृतका का भाई मौके पर पहुंचा

आरोपियों ने बताया कि रात होने का इंतजार कर रहे थे कि उसी समय मृतका का भाई विजय राम अपनी पत्नी और अपनी लड़की के साथ बीएचयू से दवा कराकर आ गये. मृतका के भाई द्वारा अपनी बहन को खोजा जाने लगा. इस दौरान मौका पाकर हम चारों लोगों ने मिलकर लाश को पीछे वाले दरवाजे से फेंक कर अन्दर से ताला बन्द कर दिया. हमलोग तीन बैग गाड़ी में रखकर भाग गये थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.