वाराणसी: कोतवाली थानांतर्गत सूत टोला इलाके में चार मंजिला मकान के अंतिम तल पर आग लगने से एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गयी. महिला अपने घर में अंतिम तल पर अकेले ही रहती थी. आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के सूत टोला के जिस मकान में आग लगी, वह मकान स्वर्गीय विनोद कुमार शुक्ला का है. उनकी पत्नी सोनाली शुक्ला अपने मकान के चौथे तल पर अकेले रहती थीं. उनके दो बेटे विशाल और विकास लखनऊ में नौकरी करते हैं. जिस मकान में सोनाली देवी रह रही थीं, वहां उनकी रिश्तेदारी के तीन अन्य परिवार भी रहते हैं.
इसे भी पढ़े-आगरा में मिला वृद्ध महिला का शव, देवर और भतीजों पर हत्या का आरोप
बुधवार की सुबह मकान में रहने वाले अन्य लोगों को धमाके कि आवाज सुनाई दी जिसके चलते आस पास के सभी पड़ोसी भाग कर ऊपर आ गए. पड़ोसियों ने देखा कि कमरे से धुआं निकल रहा है और भीषण आग लगी हुई थी. आग की सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई. घनी आबादी वाले इस इलाके में दमकल का पहुंचना भी एक टेढ़ी खीर था. मकान से काफी दूर गाड़ी खड़ी करके पाइप लाया गया और आग बुझाना शुरू किया गया. लेकिन तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी. वहीं, कमरे का आधे से ज्यादा सामान जलकर खाक हो चुका था. गनीमत रही कि कमरे में रखा हुआ गैस सिलेंडर नहीं फटा. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप