वाराणसीः जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के बलिरामगंज स्थित शहीद शिवनारायण पेट्रोल पंप के पेट्रोल में पानी मिलने पर हुए हंगामे के बाद मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान अधिकारियों को दो नोजल में पानी मिला. इसके बाद अधिकारियों ने दोनों नोजलों को सील कर दिया. इसके अलावा अधिकारियों की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. बता दें कि सोमवार देर रात पेट्रोल में पानी मिलने पर वाहन मालिकों ने जमकर हंगामा किया था.
बता दें कि चोलापुर थाना क्षेत्र के बलिरामगंज स्थित शहीद शिवनारायण फिलिंग स्टेशन पर सोमवार की शाम दर्जनों लोगों ने अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भराया. लेकिन थोड़ी दूर चलने के बाद ही सबकी गाड़ियां बंद होने लगी. एक-एक कर सभी स्थानीय मिस्त्री के यहां जाने के बाद पेट्रोल पंप पर वापस लौटने लगे. थोड़ी देर में ही पेट्रोल पंप पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया था. सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस पहुंच कर हंगामे को शांत कराया था. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी सदर उपजिलाधकारी को देने के बाद मंगलवार दोपहर तक के लिए पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया था.
दो टैंकों के नोजल में मिला पानी
मंगलवार दोपहर जांच के लिए पंप पर पहुंचे अधिकारी तहसीलदार सदर भरत पासवान ने बताया कि पंप पर चार टैंक हैं. सभी टैंकों की जांच की गई है जिसमें से दो नोजल से पानी की मात्राएं पाई गई हैं, जिसको सीज किया गया है. बाकी का सैंपल ले लिया गया है और जांच के लिए भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी और बाकी नोजलों को चालू कर दिया जाएगा. जांच टीम में नायब तहसीलदार सदर भरत पासवान, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सीपी श्रीवास्तव, अशोक कुमार पांडे, श्याम मोहन, निर्मल सिंह आदि शामिल थे.