वाराणसी: विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक के भेलूपुर स्थित आवास पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया. पुलिस ने परिजनों के जरिए जल्द से जल्द आरोपी को पेश होने की चेतावनी भी दी. वहीं विश्व हिंदू के सेना अध्यक्ष अरुण पाठक ने इस कार्रवाई को यूपी हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया.
नेपाली युवक द्वारा सिर मुंडवाकर जय श्रीराम का नारा लगवाने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने अरुण पाठक के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर अरुण पाठक ने ट्वीट कर लिखा है कि यह यूपी हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना है. यह उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है.
अरुण पाठक ने कहा कि यह लोवर कोर्ट को भ्रमित कर कुर्की का आदेश प्राप्त किया गया है. आने वाले समय में जांच अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार लोगों पर कोर्ट ऑफ कंटेम की कार्रवाई करवाने के लिए सम्पूर्ण मामले को यूपी हाईकोर्ट के संज्ञान में जल्द ही लाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार किसी भी हद तक जाकर मुझसे बदला लेने पर आमादा है. योगी सरकार की पुलिस 'सुपारी किलर' की तरह कार्य कर रही है, जिसका जवाब इन्हें 2022 के चुनाव के साथ ही बिहार चुनाव में भी देखने को मिलेगा.