वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की फिजा बदल रही है. बनारस में चल रहा है विकास कार्यों की वजह से आए दिन काशी को देश के अच्छे व साफ-सुथरे शहरों और कई अन्य मानकों के आधार पर अवार्ड मिल रहे हैं. इन सब के बीच वाराणसी को एक और अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई है. शहरी एवं आवास कार्य मंत्रालय द्वारा इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट 2022 की घोषणा की गई. नार्थ ज़ोन में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में बेस्ट सिटी का अवार्ड वाराणसी को मिला है.
इस बारे में स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया ने बताया कि इस पुरस्कार के लिये स्मार्ट सिटी मिशन अन्तर्गत वाराणसी को परियोजनाओं का समय से क्रियान्वयन, वित्तीय सतता, सक्सेज़ स्टोरी, परियोजनाओं की उपयोगिता, कुशल जनसभागिता एवं फ़ीडबैक प्रणाली के आधार पर चुना गया. इसी के आधार पर वाराणसी को यह आवर्ड दिए जाने की घोषणा की गई.
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार 27 व 28 सितंबर को इंदौर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू द्वारा दिया जाएगा. इस उपलब्धि पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा समस्त काशीवासियों को शुभकामना देते हुए यह कहा गया की यह हम सब के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वाराणसी स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चहुंमुखी विकास को तत्पर रहेगी.
ये भी पढे़ंः स्वामी प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, भारत न कभी हिन्दू राष्ट्र था और न कभी होगा