ETV Bharat / state

आठ महीने बाद नीलांचल कोविड स्पेशल ट्रेन वाराणसी से होगी रवाना

यूपी के वाराणसी में आठ महीने बाद नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन फिर से 9 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. नीलांचल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को वाराणसी जंक्शन से रवाना होगी.

नीलांचल कोविड स्पेशल ट्रेन
नीलांचल कोविड स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:10 PM IST

वाराणसी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों के संचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया था, जो अब लगभग आठ महीने के बाद फिर से पटरी पर उतरने की कगार पर हैं. ऐसे में आठ महीने बाद नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन 9 अक्टूबर से फिर से शुरू हो जाएगा. नीलांचल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को वाराणसी जंक्शन से रवाना होगी. नीलांचल कोविड-19 स्पेशल ट्रेन का संचालन नई दिल्ली और पुरी के बीच फिर से शुरू होने जा रहा है.

कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के संचालन के शुरू होने के कारण यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अनलॉक की शुरुआत में ही 230 गाड़ियों का परिचालन बहाल किया जा चुका है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम हो, इसके लिए देशभर से लगभग 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.

केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन का एलान कर दिया था, ताकि कोरोना वायरस का प्रसार अन्य जगहों पर न फैलने पाए. कोरोना से बचाव के कारण हवाई सेवा, रेलवे, बस और लोकल परिवहन जैसी तमाम सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. जो जहां था वहीं थम गया और जो लोग पलायन की दिशा की ओर अग्रसर थे, उन्हें भी अलग स्थान पर क्वरांटाइन किया जा रहा था.

कोरोना काल में जहां सिर्फ इमेरजेंसी सेवाओं के अलावा किसी को भी एक शहर से दूसरे शहर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. मगर अब जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत हुई है, वैसे-वैसे जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है. अनलॉक की शुरुआत होते ही ट्रेनों को गति प्रदान की जा रही है. 9 अक्टूबर से कई ट्रेनों को गति मिलेगी और यात्रियों की समस्याएं भी समाप्त होंगी.

वाराणसी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों के संचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया था, जो अब लगभग आठ महीने के बाद फिर से पटरी पर उतरने की कगार पर हैं. ऐसे में आठ महीने बाद नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन 9 अक्टूबर से फिर से शुरू हो जाएगा. नीलांचल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को वाराणसी जंक्शन से रवाना होगी. नीलांचल कोविड-19 स्पेशल ट्रेन का संचालन नई दिल्ली और पुरी के बीच फिर से शुरू होने जा रहा है.

कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के संचालन के शुरू होने के कारण यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अनलॉक की शुरुआत में ही 230 गाड़ियों का परिचालन बहाल किया जा चुका है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम हो, इसके लिए देशभर से लगभग 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.

केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन का एलान कर दिया था, ताकि कोरोना वायरस का प्रसार अन्य जगहों पर न फैलने पाए. कोरोना से बचाव के कारण हवाई सेवा, रेलवे, बस और लोकल परिवहन जैसी तमाम सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. जो जहां था वहीं थम गया और जो लोग पलायन की दिशा की ओर अग्रसर थे, उन्हें भी अलग स्थान पर क्वरांटाइन किया जा रहा था.

कोरोना काल में जहां सिर्फ इमेरजेंसी सेवाओं के अलावा किसी को भी एक शहर से दूसरे शहर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. मगर अब जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत हुई है, वैसे-वैसे जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है. अनलॉक की शुरुआत होते ही ट्रेनों को गति प्रदान की जा रही है. 9 अक्टूबर से कई ट्रेनों को गति मिलेगी और यात्रियों की समस्याएं भी समाप्त होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.