लखनऊ : महादेव की नगरी, काशी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवमय हो चुकी है. बड़ी बात यह है कि गली चौराहे से लेकर के बुनकरों की बुनाई में भी महादेव नजर आ रहे हैं. काशी के बुनकरों ने महाशिवरात्रि के मौके पर खास बनारसी वस्त्र, अंगवस्त्रम तैयार किए हैं. इनमें महादेव की तस्वीर, ओम, त्रिशूल व शिव से जुड़े अन्य धार्मिक चिन्ह व कलाकृतियों को बनाया गया है. बड़ी बात यह है इन कपड़ों पर जी20 का लोगो भी बनाया गया है, जो काशी के गौरव का बखान कर रहा है. देश भर में देवों के देव महादेव के महापर्व शिवरात्रि मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव का विवाह भी रचाया जाता है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही साथ उनके विवाह में भी सम्मिलित होते हैं.
महाशिवरात्रि के मौके पर खास तरह के कपड़े तैयार करने वाले व्यापारी सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि महाशिवरात्रि का मौका है ऐसे में हर कोई अपने तरीके से महादेव के विवाह में अपनी हिस्सेदारी निभा रहा है. हम लोगों ने खास अवसर पर बनारसी सिल्क के ऊपर जरी वर्क के साथ खास दुपट्टा तैयार किया है. इसमें विश्वनाथ धाम के गंगाद्वार से ले करके बनारस के घाट को चित्रित किया गया है. इसके साथ ही ओम नमः शिवाय, त्रिशूल, जी-20 का लोगो भी लगाया गया.
व्यापारी सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसे तैयार करने में लगभग डेढ़ सौ कारीगर शामिल रहे, जो दिन रात मेहनत करके ऐसे अंगवस्त्र तैयार किए हैं. उन्होंने बताया कि इस अंग वस्त्र की खासियत यह भी है कि जी20 में काशी आने वाले मेहमानों को भी भेंट स्वरूप दिया जाएगा. हमारे लिए अच्छी बात यह है कि महाशिवरात्रि से ही इसकी डिमांड बढ़ गई है. बाजार में इसे खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इसे पहन कर महाशिवरात्रि का जश्न भी मनाना चाहते हैं. इसके साथ ही ये गंगा यमुनी तहज़ीब का भी सन्देश दे रहा है.
यह भी पढ़ें : Fiber Gas Cylinder : अब रसोई में आग लगने पर नहीं फटेगा सिलेंडर