वाराणसी: काशी में आमजनमानस, यहां आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए यातायात प्रबंध किया गया है. इसे लेकर कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि 13 दिसम्बर 2021 को काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरोडोर का भव्य उद्घाटन किया गया. इसके बाद वाराणसी एक अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र के रुप में विकसित होकर प्रमुखता के साथ राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थान, मानव जीवन के महत्वपूर्ण पहलूओं जैसे- व्यावसायिक, चिकित्सकीय गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बन रहा है. जिसके चलते बीते माह में वाराणसी में बाहरी जनपद तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुजनों, पर्यटकों, संतों, छात्रों और व्यापारियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है.
पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि 25 दिसम्बर, 31 दिसम्बर और 1 जनवरी 2022 को बाबा काशी विश्वनाथ की तरफ जाने वाले मार्गों पर अत्यधिक भीड़ देखी गई है, जिसे संभालना मुश्किल था. इसी को देखते हुए यातायात प्रबंधन ने 1 महीने यानि की जनवरी तक रुट डायवर्जन का फैसला लिया है. वाराणसी के आमजनमानस और बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत निम्नांकित यातायात प्रबन्ध किये जा रहे हैं-
इसे भी पढ़ें- बंधे के निर्माण का इंतजार हुआ खत्म , स्थानीय लोगों को मिलेगी यातायात में सुगमता
- मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पर समस्त वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे जैसे- प्रशासनिक/पुलिस एवं अन्य विभागीय वाहन तथा दिन के समय इस मार्ग पर अन्य मालवाहक वाहनों का भी आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा. केवल एम्बुलेंस तथा आकस्मिकता के समय उपयोग किये जाने वाले वाहन ही अनुमन्य होगें. जैसे- फायर ब्रिगेड आदि.
- सोनारपुरा से गोदौलिया के तरफ 4 पहिया और 3 पहिया वाहन अनुमन्य नहीं होगें, मात्र दो पहिया वाहन ही अनुमन्य होगें. गोदौलिया से मैदागिन के तरफ दो पहिया वाहन और ठेला खोमचा भी अनुमन्य नहीं होगें.
- लक्सा से चार पहिया वाहन रामापुरा चौराहे के तरफ अनुमन्य नहीं होगें. इसी प्रकार रेवड़ी तालाब से रामापुरा के तरफ चार पहिया और तीन पहिया वाहन अनुमन्य नहीं होगे, केवल दो पहिया वाहन ही अनुमन्य होगें.
- लहुराबीर से बेनिया तक चार पहिया प्राइवेट वाहन अनुमन्य होगें. उसके आगे किसी भी प्रकार का चार पहिया, तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा, पैदल, रिक्शा और ठेला अनुमन्य नहीं होगा.
- लहुराबीर से पिपलानी कटरा, कबीरचौरा होते हुए मैदागिन के तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहन अनुमन्य होगें, लेकिन तीन पहिया वाहन मैदागिन से लहुराबीर की तरफ जाना अनुमन्य नहीं होगा. जैसे- आटो रिक्शा/ई-रिक्शा.
- विशेश्वरगंज से कालभैरव से कोतवाली तक चार पहिया/तीन पहिया वाहन अनुमन्य होगें. मैदागिन से आगे कबीरचौरा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन अनुमन्य नहीं होंगे.
- सामनेघाट, रामनगर आटो रिक्शा/ई-रिक्शा सामनेघाट पुल को क्रास नहीं करेंगे, पड़ाव से राजघाट पुल पर कोई भी आटो रिक्शा/ई-रिक्शा पुल क्रास नहीं करेगा.
- आटो रिक्शा/ई-रिक्शा आशियाना से होकर आम्बेडकर चौराहे से यू-टर्न लेकर वापस आशियाना मिन्ट हाउस होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.