वाराणसी: उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक आशुतोष गंगल पदभार ग्रहण करने के बाद सात दिसंबर को वाराणसी आएंगे. आशुतोष गंगल के दौरे को लेकर पूरा महकमा तैयारियों में जुटा है. रेलवे के कर्मचारी स्टेशनों को चमकाने में जुटे हुए हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
आशुतोष गंगल उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करने के बाद सात दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं. ऐसे में नए महाप्रबंधक के वाराणसी दौरे को देखते हुए पूरा महकमा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. रेलवे स्टेशनों को चमकाया जा रहा है. विभागीय दफ्तरों में फाइलों से धूल हटाई जा रही है. कैंट स्टेशन, लोहता स्टेशन सहित शिवपुर स्टेशन पर रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है.
प्रारंभिक सूचना के अनुसार उत्तर रेलवे में महाप्रबंधक पद का पदभार ग्रहण करने के बाद आशुतोष गंगल का वाराणसी में पहला दौरा होगा. वर्ष 1985 बैच के इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड इलेक्ट्रिक इंजीनियर अधिकारी आशुतोष इसके पूर्व रेलवे बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं.
परियोजनाओं को रफ्तार मिलने की उम्मीद
आशुतोष गंगल के निरीक्षण दौरे के दौरान ढांचागत विकास के लिए प्रस्तावित महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. पश्चिमी मध्य रेलवे और मध्य रेलवे में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके आशुतोष गंगल ने विभागीय पृष्ठभूमि के अनुरूप उत्तर रेलवे में विद्युतीकरण पर जोर दिया है.