ETV Bharat / state

वाराणसी: खुल गई नई कैथ लैब, कार्डियो के मरीजों को मिलेगी राहत - Serious allegations against BHU medical superintendent

पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिस्ट ई ब्लॉक में नई कैथ लैब फिर से खुल गई है. कार्डियो के मरीजों को अब काफी राहत मिलेगी.

etv bharat
बीएचयू में खुला नया कैथ लैब
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:16 AM IST

वाराणसी: पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिस्ट ई ब्लॉक में नई कैथ लैब फिर से खुल गई है. इससे अब कार्डियो के मरीजों को काफी राहत मिलेगी. आज से यह लैब सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड और बीएचयू एमएस के आपस खींचातानी की वजह से यह नई कैथ लैब बंद थी.

बीएचयू कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की पुरानी मशीन पिछले 6 जून से खराब है. इसको लेकर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएचयू चिकित्सा अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे. नए सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भी कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट बनाया गया है. इसमें नई कैथ लैब बंद थी. इस संदर्भ में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इसमें लैब को खोलने का निर्णय लिया गया था. आज कैथ लैब को खोल दिया गया है.

इसे भी पढ़े-बीएचयू ने शुरू की डॉ. के.सी.चक्रवर्ती मेमोरियल स्कॉलरशिप

बीएचयू सुपर स्पेशलिटी सेंटर में नई कैथ लैब अप्रैल में ही बनकर तैयार हो गई थी. लेकिन, इसके और भी कार्य होने बाकी थे. इसके लिए कैथ लैब को दोबारा बंद कर दिया गया था. अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर ओम शंकर ने कहा कि इस संदर्भ में कुलपति और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया कि 1 दिन में बीएचयू अस्पताल में ऑडियोलॉजी के 20 ऑपरेशन होते थे, जो कुछ दिनों से बाधित हैं. डॉक्टर ओम शंकर ने कहा कि लैब खोलने की वह लगातार मांग कर रहे हैं, ताकि मरीजों का इलाज किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


वाराणसी: पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिस्ट ई ब्लॉक में नई कैथ लैब फिर से खुल गई है. इससे अब कार्डियो के मरीजों को काफी राहत मिलेगी. आज से यह लैब सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड और बीएचयू एमएस के आपस खींचातानी की वजह से यह नई कैथ लैब बंद थी.

बीएचयू कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की पुरानी मशीन पिछले 6 जून से खराब है. इसको लेकर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएचयू चिकित्सा अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे. नए सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भी कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट बनाया गया है. इसमें नई कैथ लैब बंद थी. इस संदर्भ में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इसमें लैब को खोलने का निर्णय लिया गया था. आज कैथ लैब को खोल दिया गया है.

इसे भी पढ़े-बीएचयू ने शुरू की डॉ. के.सी.चक्रवर्ती मेमोरियल स्कॉलरशिप

बीएचयू सुपर स्पेशलिटी सेंटर में नई कैथ लैब अप्रैल में ही बनकर तैयार हो गई थी. लेकिन, इसके और भी कार्य होने बाकी थे. इसके लिए कैथ लैब को दोबारा बंद कर दिया गया था. अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर ओम शंकर ने कहा कि इस संदर्भ में कुलपति और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया कि 1 दिन में बीएचयू अस्पताल में ऑडियोलॉजी के 20 ऑपरेशन होते थे, जो कुछ दिनों से बाधित हैं. डॉक्टर ओम शंकर ने कहा कि लैब खोलने की वह लगातार मांग कर रहे हैं, ताकि मरीजों का इलाज किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.