ETV Bharat / state

शेर बहादुर देउबा ने नेपाली मंदिर में की वृद्ध माताओं से मुलाकात, धर्मशाला का किया शिलान्यास

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 4:09 PM IST

3 दिनों के भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज वाराणसी पहुंचे हुए हैं. सुबह लगभग 10 बजे वाराणसी आने के बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा की. इसके बाद स्टेट नेपाल की तर्ज पर बनाए गए पशुपतिनाथ मंदिर में भी उन्होंने दर्शन पूजन किया.

etv bharat
वृद्ध माताओं से मुलाकात

वाराणसी: तीन दिनों के भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज वाराणसी पहुंचे हुए हैं. सुबह लगभग 10 बजे वाराणसी आने के बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा की. इसके बाद स्टेट नेपाल की तर्ज पर बनाए गए पशुपतिनाथ मंदिर में भी उन्होंने दर्शन पूजन किया. पत्नी के साथ उन्होंने विशेष अनुष्ठान किया और इसके बाद लगभग 10 करोड़ से ज्यादा की लागत से मंदिर की कायाकल्प और यहां पर वृद्ध माताओं के लिए एक धर्मशाला निर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

वृद्ध माताओं से मुलाकात

नेपाल के पीएम आज वाराणसी में लगभग 6 घंटे के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सपत्नी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में पूजन किया है. इस विशेष मैत्री पूजन के बाद वह ललिता घाट स्थित समराजेश्वर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा की. यहां पर उनको सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत से माता गंगा के दर्शन भी करवाए और बिल्कुल बगल में बनाए गए विश्वनाथ धाम का नजारा भी दिखाया. उन्होंने विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया और भव्यता को देखकर काफी खुश नजर आए.

यह भी पढ़ें- Nepal PM Visit: आज काशी में नेपाल के पीएम, अद्भुत अंदाज में होगा स्वागत

नेपाली मंदिर में पहुंचकर उन्होंने वृद्ध माताओं से मुलाकात की. वर्तमान समय में नेपाल के अलग-अलग हिस्सों से 9 वृद्ध माताएं यहां पर काशीवास कर रहीं हैं. अपने जीवन का अंतिम समय बिताने के लिए वह नेपाल से काशी आईं हैं और इन माताओं के रहने के स्थान को विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के दौरान भारी मशीनों की आवाज और धमक से काफी नुकसान पहुंचा था. इसकी वजह से इन माताओं को इस वक्त समराजेश्वर मंदिर के कार्यालय में ही रहना पड़ रहा है. मुलाकात के दौरान वृद्ध माताओं ने अपना दुख प्रधानमंत्री से कहा. उन्होंने पीएम से उनके घर की व्यवस्था करने के लिए कहा जिस पर उन्होंने जल्द ही उन्हें घर देने का आश्वासन भी दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में वृद्ध माताओं के रहने के लिए नेपाली वृद्ध आश्रम के निर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया.

यहां के व्यवस्थापक का कहना है कि मंदिर समेत यहां पर धर्मशाला बनने के बाद इसका कायाकल्प होगा. फिलहाल नेपाल के पीएम पूजन के बाद होटल ताज पहुंचे हैं और यहां पर लंच करने के बाद सीएम से मुलाकात और बैठक भी करेंगे. माना जा रहा है कि नेपाल और भारत के मैत्री संबंधों के साथ यूपी में नेपाल सरकार के साथ मिलकर पर्यटन की नई संभावनाएं तलाशने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: तीन दिनों के भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज वाराणसी पहुंचे हुए हैं. सुबह लगभग 10 बजे वाराणसी आने के बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा की. इसके बाद स्टेट नेपाल की तर्ज पर बनाए गए पशुपतिनाथ मंदिर में भी उन्होंने दर्शन पूजन किया. पत्नी के साथ उन्होंने विशेष अनुष्ठान किया और इसके बाद लगभग 10 करोड़ से ज्यादा की लागत से मंदिर की कायाकल्प और यहां पर वृद्ध माताओं के लिए एक धर्मशाला निर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

वृद्ध माताओं से मुलाकात

नेपाल के पीएम आज वाराणसी में लगभग 6 घंटे के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सपत्नी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में पूजन किया है. इस विशेष मैत्री पूजन के बाद वह ललिता घाट स्थित समराजेश्वर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा की. यहां पर उनको सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत से माता गंगा के दर्शन भी करवाए और बिल्कुल बगल में बनाए गए विश्वनाथ धाम का नजारा भी दिखाया. उन्होंने विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया और भव्यता को देखकर काफी खुश नजर आए.

यह भी पढ़ें- Nepal PM Visit: आज काशी में नेपाल के पीएम, अद्भुत अंदाज में होगा स्वागत

नेपाली मंदिर में पहुंचकर उन्होंने वृद्ध माताओं से मुलाकात की. वर्तमान समय में नेपाल के अलग-अलग हिस्सों से 9 वृद्ध माताएं यहां पर काशीवास कर रहीं हैं. अपने जीवन का अंतिम समय बिताने के लिए वह नेपाल से काशी आईं हैं और इन माताओं के रहने के स्थान को विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के दौरान भारी मशीनों की आवाज और धमक से काफी नुकसान पहुंचा था. इसकी वजह से इन माताओं को इस वक्त समराजेश्वर मंदिर के कार्यालय में ही रहना पड़ रहा है. मुलाकात के दौरान वृद्ध माताओं ने अपना दुख प्रधानमंत्री से कहा. उन्होंने पीएम से उनके घर की व्यवस्था करने के लिए कहा जिस पर उन्होंने जल्द ही उन्हें घर देने का आश्वासन भी दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में वृद्ध माताओं के रहने के लिए नेपाली वृद्ध आश्रम के निर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया.

यहां के व्यवस्थापक का कहना है कि मंदिर समेत यहां पर धर्मशाला बनने के बाद इसका कायाकल्प होगा. फिलहाल नेपाल के पीएम पूजन के बाद होटल ताज पहुंचे हैं और यहां पर लंच करने के बाद सीएम से मुलाकात और बैठक भी करेंगे. माना जा रहा है कि नेपाल और भारत के मैत्री संबंधों के साथ यूपी में नेपाल सरकार के साथ मिलकर पर्यटन की नई संभावनाएं तलाशने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.