वाराणसी: जिले में सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के लेढूआई गांव में गो आश्रय स्थल निर्माण में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी करने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री के आदेश पर गांव में छुट्टा मवेशियों के लिए गो आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया था, लेकिन गो आश्रय स्थल पर निर्माण कार्य हुए 15 दिन भी नहीं बीते कि टिनशेड सहित फर्स भी उखड़ गई.
ग्रामीण शिव कुमार, केशव और रामआसरे का कहना है कि ग्राम प्रधान अमर बहादुर राम ने गोशाला के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के विपरीत कार्य कराया है. निर्माण में घटिया किस्म का टिनशेड लगाई गई. मैटेरियल भी घटिया किस्म का लगाया गया. इसकी वजह से टिनशेड और फर्स उखड़ गया है.
ग्राम प्रधान का कहना है कि मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. बारिश के कारण टिनशेड उखड़ गया है. वही इस मामले में खंड विकास अधिकारी सेवापुरी दिवाकर राय का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. सम्बंधित सचिव से जांच कराई जाएगी. अगर आरोप सही पाया गया तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द मामले की जांच कराई जाए, जिससे सरकारी धन का बंदरबाट न हो पाए.