ETV Bharat / state

सहारनपुर में दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, फेल करने की धमकी देकर छेड़छाड़ करने का आरोप - SAHARANPUR NEWS

पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी शिकायत, तीन सदस्यीय टीम ने की थी जांच.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 9:49 PM IST

सहारनपुर : जिले के थाना गंगोह इलाके में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीए की छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ के साथ-साथ दुष्कर्म का भी आरोप भी लगाया है. छात्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है.

मामला थाना गंगोह इलाके के एक डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा का आरोप है कि काॅलेज का शिक्षक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. शिक्षक उसका कॉलेज के अंदर और बाहर पीछा करता था. वह अपनी कार से उसके गांव तक आता था और उसे जबरन अपनी कार में बैठा लेता था. जबरन कार में बैठाकर वह उसके साथ छेड़छाड़ करता था. छात्रा का आरोप है कि एक दिन आरोपी शिक्षक ने उसे अपनी कार में जबरन खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी. जिसके बाद काॅलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई तो मामला सही पाया गया.

पुलिस के मुताबिक, जांच कमेटी ने मंगलवार को कॉलेज पहुंचकर करीब 50 छात्रों और शिक्षकों से गोपनीय बात की और उनके बयान दर्ज किए. इसके बाद पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया, जिसमें छात्रा ने बताया कि आरोपी टीचर ने उसे फेल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप भी किया. इसके बाद छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया था. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. गुरुवार को आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. छात्रा के बयान के बाद मेडिकल भी कराया भी जाएगा.

यह भी पढ़ें : परीक्षा में कम नंबर आने पर लापता इंजीनियरिंग छात्रा PGI इलाके में मिली, बोली- पापा को पता चलता तो डांटते - BTECH GIRL STUDENT MISSING CASE

सहारनपुर : जिले के थाना गंगोह इलाके में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीए की छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ के साथ-साथ दुष्कर्म का भी आरोप भी लगाया है. छात्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है.

मामला थाना गंगोह इलाके के एक डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा का आरोप है कि काॅलेज का शिक्षक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. शिक्षक उसका कॉलेज के अंदर और बाहर पीछा करता था. वह अपनी कार से उसके गांव तक आता था और उसे जबरन अपनी कार में बैठा लेता था. जबरन कार में बैठाकर वह उसके साथ छेड़छाड़ करता था. छात्रा का आरोप है कि एक दिन आरोपी शिक्षक ने उसे अपनी कार में जबरन खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी. जिसके बाद काॅलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई तो मामला सही पाया गया.

पुलिस के मुताबिक, जांच कमेटी ने मंगलवार को कॉलेज पहुंचकर करीब 50 छात्रों और शिक्षकों से गोपनीय बात की और उनके बयान दर्ज किए. इसके बाद पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया, जिसमें छात्रा ने बताया कि आरोपी टीचर ने उसे फेल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप भी किया. इसके बाद छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया था. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. गुरुवार को आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. छात्रा के बयान के बाद मेडिकल भी कराया भी जाएगा.

यह भी पढ़ें : परीक्षा में कम नंबर आने पर लापता इंजीनियरिंग छात्रा PGI इलाके में मिली, बोली- पापा को पता चलता तो डांटते - BTECH GIRL STUDENT MISSING CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.