ETV Bharat / state

वाराणसी में गंगा में डूब रहे शख्स को NDRF ने बचाया - एनडीआरएफ की न्यूज

वाराणसी में गंगा में डूब रहे शख्स को NDRF ने बचा लिया. उसकी हालत अब सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Etv bharat
गंगा नदी में डूबते व्यक्ति को एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाया।
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 8:08 PM IST

वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के मालवीय ब्रिज, नमो घाट से एक व्यक्ति अचानक गंगा में गिर गया और डूबने लगा. वह मदद के लिए चीखने लगा. इस पर नमो घाट पर वाटर एंबुलेंस में तैनात टीम तुरंत बचाव कार्य में जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे डूबने से बचाते हुए पानी से बाहर निकाला और एनडीआरएफ की वाटर एंबुलेंस में ले जाकर नर्सिंग सहायक द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. उसकी हालत अब सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वहीं, एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सांस लेने में कठिनाई के साथ व्यक्ति अस्थिर था. उसे वाटर एम्बुलेंस में तत्काल ऑक्सीजन प्रदान की गई और राहत के लिए आवश्यक इंजेक्शन एवं दवाएं भी दी गईं.

प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त और स्थिति सामान्य होने पर उसे स्थानीय पुलिस के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए कबीर चौरा अस्पताल भिजवाया गया. डूबने वाले शख्स का नाम राजेश सिंह (42) है. वह नवलपुर वसही, शिवपुर का रहने वाला है. उसकी हालत अब स्थिर है. वहीं, एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से युवक की जान बचाने के लिए घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सराहना की.

बता दें कि उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों पर मोटर बोट की सहायता से पेट्रोलिंग करतीं हैं. इससे किसी भी अप्रिय घटना के समय बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सकता है. एनडीआरएफ की टीम कई लोगों का जीवन बचा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः झांसी में भी खोदी जा रही असद और गुलाम की कब्रें, ये है वजह

वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के मालवीय ब्रिज, नमो घाट से एक व्यक्ति अचानक गंगा में गिर गया और डूबने लगा. वह मदद के लिए चीखने लगा. इस पर नमो घाट पर वाटर एंबुलेंस में तैनात टीम तुरंत बचाव कार्य में जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे डूबने से बचाते हुए पानी से बाहर निकाला और एनडीआरएफ की वाटर एंबुलेंस में ले जाकर नर्सिंग सहायक द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. उसकी हालत अब सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वहीं, एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सांस लेने में कठिनाई के साथ व्यक्ति अस्थिर था. उसे वाटर एम्बुलेंस में तत्काल ऑक्सीजन प्रदान की गई और राहत के लिए आवश्यक इंजेक्शन एवं दवाएं भी दी गईं.

प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त और स्थिति सामान्य होने पर उसे स्थानीय पुलिस के माध्यम से अग्रिम उपचार के लिए कबीर चौरा अस्पताल भिजवाया गया. डूबने वाले शख्स का नाम राजेश सिंह (42) है. वह नवलपुर वसही, शिवपुर का रहने वाला है. उसकी हालत अब स्थिर है. वहीं, एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से युवक की जान बचाने के लिए घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सराहना की.

बता दें कि उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों पर मोटर बोट की सहायता से पेट्रोलिंग करतीं हैं. इससे किसी भी अप्रिय घटना के समय बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सकता है. एनडीआरएफ की टीम कई लोगों का जीवन बचा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः झांसी में भी खोदी जा रही असद और गुलाम की कब्रें, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.