वाराणसी: नगर निगम मुख्यालय में भारी सुरक्षा के बीच बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति चुनाव में भाजपा के नरसिंह दास ने दोबारा बाजी मार ली. यह जीत महापौर मृदुला जायसवाल के निर्णायक मत से मिली. वहीं, विपक्षी दलों ने भाजपा के नरसिंह दास के समक्ष निर्दल प्रत्याशी बाबू साहब को चुनावी मैदान में उतारा था.
कांटे की टक्कर में मिले थे बराबर मत
नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति चुनाव में भाजपा के नरसिंह दास के समक्ष निर्दल प्रत्याशी बबलू साहब को विपक्षी दलों ने चुनावी मैदान में उतारा था. कांटे की टक्कर में दोनों प्रत्याशियों को 6-6 मत मिले थे. मामला बराबरी पर पहुंचा तो निर्णायक मत महापौर का साबित हुआ. महापौर मृदुला जायसवाल ने नरसिंह दास के पक्ष में मतदान कर उन्हें उपसभापति बना दिया.
नरसिंह दास ने जीत को बताया संगठन की ताकत
नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति चुनाव में निर्वाचित हुए नरसिंह दास ने इस जीत को संगठन की ताकत बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एकजुट होने पर हर चुनाव में जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह जीत संगठन की जीत है. नरसिंह दास ने आगे कहा कि जनसेवा हमारी प्राथमिकता होगी और साथ ही साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हमारा मंत्र होगा.
चुनाव के मद्देनजर लगाया गया था भारी फोर्स
नगर निगम मुख्यालय पर उपसभापति चुनाव के मद्देनजर भारी फोर्स प्रशासन ने तैनात की थी. चुनाव स्थल पर जाने के लिए किसी को भी अनुमति नहीं दी जा रही थी. केवल कार्यकारिणी सदस्य व महापौर ही अंदर प्रवेश कर सके.