वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को बनारस आने वाले हैं. पीएम के आगमन की तिथि आगे पीछे हो सकती है. पीएम के आगमन को लेकर बनारस प्रफुल्लित है. प्रफुल्लित इसलिए क्योंकि बनारस के सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर नया बना नमो घाट सामने आ रहा है. अभी घाट का उद्घाटन भी नहीं हुआ है और यहां पर सैलानियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. इस घाट पर सैलानियों को वॉटर एडवेंचर टूरिज्म का भी आनंद मिलेगा.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि बनारस का नमो घाट पहला ऐसा घाट होगा जो पौराणिकता के साथ आधुनिकता के रंग में रंगा हुआ है. नमो घाट के फर्स्ट फेज का काम पूर्ण हो चुका है और सेकेंड फेज के काम की शुरुआत हो गई है, जो अक्टूबर तक पूर्ण कर ली जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि यह घाट अपने आप में बनारस के अल्लहड़पन को बताने के साथ आधुनिक बनारस को भी पेश कर रहा है. यहां पर सैलानियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि प्रधानमंत्री ने अभी इसे जनता को सौंपा ही नहीं है.
सैलानियों को सिर्फ घाट पर घूमने-फिरने के अलावा कुछ एडवेंचरस माहौल मिले इसके लिए मोटर स्पोर्ट्स की सुविधा दी जाएगी. इस सुविधा में स्पीड बोट, हाई स्काई राइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स के अलग-अलग तरीके सैलानियों को गंगा की लहरों पर मिलेंगे. जल्द ही यह सुविधा शुरू होने वाली है और बनारस आने वाले सैलानी अब दर्शन पूजन के साथ नमो घाट पर अपनी बनारस की यात्रा को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की चीजों का मजा भी ले सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप