वाराणसी: हाल ही में जम्मू-कश्मीर और तीन तलाक पर बिल पास होने के बाद हर तरफ खुशी का माहौल है. तीन तलाक के फैसले पर मुस्लिम महिलाओं में खासी खुशी देखी जा रही है. जिसे जाहिर करने के लिए मुस्लिम महिला फाउंडेशन की मुस्लिम महिलाएं अलग तरह की राखियां तैयार कर रहीं हैं. जिन्हें वो पीएम मोदी के हाथों पर सजाकर उनका धन्यवाद कर सकें.
हर साल भेजती हैं राखियां-
- मुस्लिम महिला फाउंडेशन की तरफ से हर साल पीएम मोदी को राखियां भेजी जाती हैं.
- इस बार भी उन्होंने पीएम मोदी के अलावा अमित शाह के लिए राखी तैयार की है.
- इन राखियों को कुछ अलग तरह की डिजाइन दी गई है.
- जिनमें मुस्लिम महिलाओं की खुशी साफ नजर आ रही है.
क्या है राखियों की डिजाइन-
- पीएम मोदी और अमित शाह के फेस फोटो की राखी.
- तीन तलाक मुफ्त की राखी.
- अनुच्छेद 370 और 35 (A) की राखी.
- राम मंदिर मुद्दे की राखी.
जिस तरह से पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक का फैसला किया. 35 (A)और 370 हटाकर कश्मीर के लोगों को खुशी का मौका दिया. इसके अलावा उम्मीद है कि राम मंदिर को लेकर भी जल्द कोई बड़ा कदम सरकार उठाएगी. इन खुशियों को हम रक्षाबंधन के रूप में खास राखियां तैयार कर प्रधानमंत्री मोदी के कलाई पर सजाएंगे और उन्हें धन्यवाद देंगे.
-नाजनीन अंसारी, मुस्लिम महिला