ETV Bharat / state

झाड़-फूंक करने वाले अधेड़ की गला रेतकर हत्या, बेटे ने बहन के ससुराल वालों पर लगाया आरोप - वाराणसी में अधेड़ की हत्या

वाराणसी में झाड़-फूंक करने वाले अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murder in Varanasi
Murder in Varanasi
author img

By

Published : May 6, 2023, 3:09 PM IST

वाराणसीः जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की हत्या से सनसनी फैल गई. क्षेत्र के ग्राम नेहिया डीह ब्राह्मण बस्ती में शुक्रवार की रात अधेड़ घर में सो रहा था. शनिवार की सुबह उसकी खून से लथपथ लाश देखकर कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अधेड़ क्षेत्र में झाड़-फूंक करता था.

प्रभारी निरीक्षक चोलापुर ने बताया कि नेहिया डीह ब्राह्मण बस्ती के रहने वाले रामधनी दुबे (50) की शुक्रवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात रामधनी खाना खाकर घर के बाहर सोने चला गया था. शनिवार को उसकी पत्नी सरोजा देवी उसे जगाने के लिए गई, तो देखा कि वह चारपाई के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, रामधनी के पुत्र अभिषेक दुबे ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता की उसकी बहन के ससुराल वालों से काफी दिन से बंटवारे को लेकर तनाव चल रहा था. विपक्षी लगातार पिता जी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

ये भी पढ़ेंः मथुरा में रेलवे लाइन पर मिली किशोर की सिर कटी लाश, परिजन बोले- तंत्र क्रिया के चलते की गई हत्या

वाराणसीः जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की हत्या से सनसनी फैल गई. क्षेत्र के ग्राम नेहिया डीह ब्राह्मण बस्ती में शुक्रवार की रात अधेड़ घर में सो रहा था. शनिवार की सुबह उसकी खून से लथपथ लाश देखकर कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अधेड़ क्षेत्र में झाड़-फूंक करता था.

प्रभारी निरीक्षक चोलापुर ने बताया कि नेहिया डीह ब्राह्मण बस्ती के रहने वाले रामधनी दुबे (50) की शुक्रवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात रामधनी खाना खाकर घर के बाहर सोने चला गया था. शनिवार को उसकी पत्नी सरोजा देवी उसे जगाने के लिए गई, तो देखा कि वह चारपाई के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, रामधनी के पुत्र अभिषेक दुबे ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता की उसकी बहन के ससुराल वालों से काफी दिन से बंटवारे को लेकर तनाव चल रहा था. विपक्षी लगातार पिता जी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

ये भी पढ़ेंः मथुरा में रेलवे लाइन पर मिली किशोर की सिर कटी लाश, परिजन बोले- तंत्र क्रिया के चलते की गई हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.