वाराणसी: जनता कर्फ्यू का असर साफ देखा जा रहा है. जहां लोग अपने घरों में हैं, सभी बाजार दुकानें बंद है. वहीं, इस मौके पर नगर निगम ने शहर में दवा का छिड़काव किया. इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया.
जिले के सोनारपुरा, अस्सी, सुदामापूरा विनायक, खोजवा, रामापुरा, लक्सा, विभिन्न स्थानों पर दवा का छिड़काव किया गया. इसके साथ ही नगर निगम ने कर्मचारियों ने घर-घर में पंपलेट बांटकर और एलाउंसमेंट के माध्यम से नागरिकों से अपील की कि 2 घंटे में हैंडवाश करते रहें.
यह भी पढ़ें: 31 मार्च तक बंद रहेगी लखनऊ मेट्रो
होटल में जाने से पहले अपने हाथ को सेनेटाइज करें. साथ ही होटल और धर्मशाला वालों से एक परसेंट हाइपोक्लोराइट, ब्लीचिंग पाउडर का घोल मिलाकर 6 घंटे पर लगाने को कहा गया. जिससे की कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके.